सहसवान – शहवाजपुर चौकी पर तेनात एक हेडकांस्टेविल की दबंगई चरम पर प्रदेश सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है । नगर व देहात मे सभाएं कर महिलाओ को उनके अधिकारों के बारे मे जानकारी दी जा रही है और वही पुलिस महिला फरियादियों से जमकर अभद्रता और गाली गलोच कर रही है ।शहवाजपुर चौकी पर तेनात एक हेडकांस्टेबल अपने घर के बाहर मोबाईल चला रहे युवाओं को जमकर गालियां देते हुए उन्हे मारपीट कर चौकी मे बेठा देता है फिर शुरू होता है पुलिससिया खेल उनके घर वालों को सूचना देकर चौकी बुलाया जाता है और उन्हे आईपीएल में सट्टे फसाने की धमकी देकर डराया जाता है । परिजन जब पूरी तरह डर जाते हैं तब शुरू होता है असली खेल किसी दलाल के माध्यम से मोटी रकम वसूल कर उन्हे छोड़ दिया जाता है । मनमाफिक पैसे न मिलने पर उन्हे कोतवाली बैठा दिया जाता है । परिजन जब मिलने जाते है तो ये साहब खासकर महिलाओं से गालीगलोच कर उन्हे भगा देते है ।उधर चौराहे पर बाइक चेकिंग के दोरान भी जमकर मारपीट की जाती है और बाइक सवारों से अवैध वसूली भी जाती है जिसके चलते लोगो मे भारी रोष व्याप्त है ।