वही थाना कोतवाली की शाहबाजपुर चौकी पर तैनात राहुल कश्यप के संरक्षण में जमकर पनप रहा जुआ व सट्टे का अवैध कारोबार
सहसवान आखिर क्यों सहसवान कोतवाली में जमे है तीन साल एवं तीन साल पूरी होने वाले कांस्टेबल आखिर किसकी सह पर रुके हुए हैं कोतवाली सहसवान में जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्पष्ट आदेश है कि तीन वर्ष का कार्यकाल होने के बाद उसका स्थानांतरण किया जाए अन्यथा जिले के अधिकारी जिम्मेदार होंगे लेकिन बदायूं जनपद की तहसील सहसवान में नहीं चलता दिखाई दे रहा योगी आदित्यनाथ का आदेश यहां पर तीन साल से भी अधिक कांस्टेबल आज भी अपनी-अपनी ड्यूटी सहसवान कोतवाली में कर रहे हैं आखिर क्यों सहसवान में क्या मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आदेश नहीं चलता इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है सहसवान क्षेत्र के हल्का नंबर एक पर कांस्टेबल हरवीर व सहसवान नगर में भी कांस्टेबल अपनी-अपनी ड्यूटी पर तैनात हैं जबकि शासन स्तर से आदेश हो चुका है यहां पर भी तीन साल से अधिक या तीन साल पूरे हो रहे हैं उन का तत्काल ट्रांसफर किया जाए लेकिन यहां पर मामला कुछ और ही है कुछ कांस्टेबल कहते हैं कि हमारी पहुंच केंद्रीय मंत्री उझानी तक है जिसके कारण उनका ट्रांसफर आज तक नहीं हो सका है कांस्टेबल हरवीर दबंग फिल्म की तरह हल्का नंबर एक का सिपाही कहता है कि मेरा इस भाजपा सरकार में कोई भी ट्रांसफर नहीं करा सकता क्योंकि मेरे सूत्र केंद्रीय मंत्री तक है अब देखना है कि केंद्रीय मंत्री कब तक इन्हें सहसवान में रखते हैं बरहाल पूर्व में रहे प्रभारी निरीक्षक पंकज लवानिया ने शासन के आदेशों का पालन करते हुए चिन्हित कर सूची जिले पर भेजी थी जिनके ट्रांसफर हुए लेकिन अब भी सहसवान में तीन वर्ष की अवधि पूर्ण करने वाले पुलिसकर्मी भी अभी तक सहसवान में तैनात है जिसकी चर्चा सहसवान के हर आमजन पर है अब देखना है बदायूं जनपद में आए हुए नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इस पर क्या कार्रवाई करते हैं वही शाहबाजपुर पुलिस चौकी पर तैनात कांस्टेबल राहुल कश्यप के संरक्षण में जुए वह सट्टे का अवैध कारोबार जमकर पनप रहा है जबकि पूर्व में रहे थाना प्रभारी पंकज लवानिया द्वारा लापरवाही बरतने पर दोनों कांस्टेबलों के हल्के भी चेंज किए गए राजनीतिक संरक्षण से उन्हें द्वारा उसी हल्के पर तैनात कर दिया गया जिससे योगी सरकार की जमकर फजीहत होती दिखाई दे रही है!