Warning to the district administration by taking out a foot march with a convoy of hundreds of people

यूपी की योगी सरकार की गढ्ढा मुक्त सड़को के अभियान की बुन्देलखण्ड नव निर्माण सेना ने पोल खोल दी,पिछले कई सालों से खराब पड़ी सड़क को बनवाने की मांग को लेकर पहले उन्होंने जिले के आलाधिकारी को सूचित किया और जब उनकी सुनवाई नही हुई तो उन्होंने सैकड़ो लोगो के काफिले के साथ पैदल पद यात्रा निकाल कर जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए बड़े आन्दोलन की धमकी भी दे डाली है !दरअसल पुरा मामला हमीरपुर जिले के इंगोहटा -छानी मार्ग का है लगभग 25 किलोमीटर लम्बा यह मार्ग नेशनल हाइवे 34 और स्टेट हाइवे 42 को जोड़ता है जिसमे 4 दर्जन से अधिक गांव के लोगो का आना जाना है लेकिन यह पिछले 5 सालों के दुर्दशा का शिकार हो अधिकारियों की लापरवाही के चलते गड्ढो में तब्दील हो गया है ,जिससे लोगो को अक्सर दुर्घटनाओं का सामना भी करना पड़ रहा है,इसी के चलते बुन्देखण्ड नव निर्माण के राष्टीय अध्यक्ष ने विनय तिवारी ने जिला प्रशासन के खिलाफ मुहीम छेड़ते हुये इस सड़क के निर्माण की मांग के साथ सैकड़ो ग्रामीणों को लेकर पैदल पद यात्रा निकलाते हुये मुख्यमंत्री योगी को अपना मांग पत्र भेजा है ,जिसमे इस जर्जर मार्ग को जल्द से जल्द बनवाने की मांग की गयी है।

By Monika