इस बार का गणतंत्र दिवस बरेली जिले में बंद कई कैदियों के लिए खुशियां ला सकता है।यहां के सेंट्रल जेल और जिला जेल से 26 जनवरी को 270 बंदियों की रिहाई हो सकती है।जेल प्रशासन ने बंदियों की रिहाई को लेकर शासन को प्रस्ताव भेज दिया है।
रिहाई को लेकर होगी बैठक:-सेंट्रल जेल अधीक्षक आरएन पांडे ने बताया कि सेंट्रल जेल से 258 बंदियों और जिला जेल से 12 बंदियों की रिहाई का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। रिहाई को लेकर शासन स्तर पर कमेटी की एक बैठक होगी। बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा।तीन श्रेणियों में विचारशासन की बैठक में बंदियों के अच्छे चाल चलन के साथ ही तीन श्रेणियों में आने वाले बंदियों की रिहाई पर विचार किया जाएगा।पहली श्रेणी है कि बंदियों की उम्र 80 या उससे अधिक हो गई हो और उसने 10 वर्ष की सज़ा पूरी कर ली हो। दूसरा जिस कैदी की उम्र 70 वर्ष या उससे अधिक हो और उसने 12 साल की सजा काट ली हो।तीसरा जिस बंदी ने 16 साल की अपरिहार्य सजा काट ली हो।शासन की इस बैठक के बाद पता चलेगा कि गणतंत्र दिवस पर कितने कैदियों को जेल से स्वतंत्रता मिलेगी।