पांच दिन से आधे गांव में लाइट पड़ी ठप जिम्मेदार अधिकारियों के भी नहीं उठते फोन

सहसवान । मामला सहसवान तहसील क्षेत्र के ग्राम कुर्बान पुर का है जहां लाइनमैन पूरी तरह अपनी मनमर्जी पर उतारू है। आधे गांव में मिल रही सप्लाई पांच दिन से आधे गांव डूबा अंधेरे में ग्रामीणों ने बताया एक लाइनमैन द्वारा गांव की विद्युत सप्लाई को एक खंबे से तार काटकर आधे गांव की सप्लाई बंद कर दी जाती है। अगर ग्रामीणों द्वारा इसका विरोध किया जाता है तो लाइनमैन अपनी दबंगई पर उतारू हो जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि पांच दिन से आधे गांव में विद्युत सप्लाई पूरी तरह चौपट पड़ी हुई है। यह हाल अब से नहीं इस लाइनमैन द्वारा काफी दिनों से चल रहा है। अगर इस लाइनमैन की ग्रामीणों द्वारा जेब गर्म कर दी जाती है तो सप्लाई को जोड़ दिया जाता है। यह लाइनमैन ग्रामीणों को यह कहकर गुमराह करता नजर आता है। कि ट्रांसफार्मर पर बहुत लोड है वहीं ग्रामीणों का कहना है कि अगर लोड है तो पूरे गांव की सप्लाई बंद कर दी जाए लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। यह लाइनमैन पूरी तरह अपनी मनमर्जी पर उतारू है अगर गांव में अंधेरा होने के कारण कोई बड़ा हादसा हो जाए तो इसका जिम्मेदार कौन होगा एक तरफ आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेजी के साथ चल रही है। लेकिन इन ग्रामीणों की समस्या सुनने के लिए किसी नेता जी ने भी कोई जरूरत नहीं समझी है। इससे साफ नजर होता है कि अपना काम बनता भाड़ में जाए जनता ग्रामीणों ने बताया चुनाव के टाइम पर तो बड़े-बड़े नेता आ कर बड़े बड़े वादे करते हैं। लेकिन बिजली की समस्या को लेकर अभी तक किसी नेता जी ने बिजली ठीक कराने के लिए अपनी हिम्मत नहीं जुटाई है। वही बिजली समस्या संबंधित शिकायत करने के लिए जेई का फोन लगाया जाता है तो उसका फोन तक नहीं उठता।