सहसवान उप जिलाधिकारी महिपाल शर्मा व क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह ने पुलिस को साथ लेकर फ्लैग मार्च किया अन्यथा तमाम ठेले खोमचे वालों को चेतावनी दी अगर किसी ने रोड पर ठेला या खोमचा लगाया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी
कोतवाली निरीक्षक संजय शुक्ला भी आज अपने तेवर में नजर आए उन्होंने भी इस बात को कहा आज के बाद अगर कोई ठेले खोमचे वाला रोड पर नजर आता है तो उसकी खैर नहीं और उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी रोड को हमेशा साफ-सुथरा रहने दे क्योंकि इधर से अधिकारियों की गाड़ी हर वक्त गुजरती रहती हैं
और क्षेत्र अधिकारी ने जिस वक्त चार्ज संभाला था उस वक्त ही आपने गरीबों के हित में वह काम किया जो काफी वक्त से ठेके के नाम पर वसूली हो रही थी उस पर लगाम लगाई जिससे तमाम गरीब मेहनत मजदूरी करने वाले खुश नजर आए और लोगों ने आपके ऊपर आस लगाई कि शायद हमारा भी कोई हमदर्द है
उप जिलाधिकारी महिपाल शर्मा व क्षेत्र अधिकारी अनिरुद्ध सिंह और प्रभारी निरीक्षक संजीव शुक्ला सहसवान तहसील पर तीनों अधिकारी इस वक्त अपने कार्य को निष्पक्ष तरीके से अंजाम दे रहे हैं बाकी आने वाला समय बताएगा आगे क्या होता है लेकिन आपको अवगत करा दूं कुछ ऐसे अधिकारी तहसील से लेकर कोतवाली तक आए जो अपनी यादें हमेशा के लिए सहसवान वालों के लिए छोड़ गए आज भी जनता उनको याद कर लेती है