सहसवान तहसील क्षेत्र के ग्राम सुजावली में गांव के ही कुछ दबंग लोगों द्वारा ग्राम सभा की जमीन पर अवैध कब्जा कर घूर, बटिया, डाल रखे हैं जिसके कारण जमीन को पूरी तरह इन लोगों द्वारा घेर लिया गया है कोविड-19 के चलते पिछले 2 वर्षों से रामलीला नहीं हो पा रही थी इस वर्ष रामलीला कमेटी के लोगों ने रामलीला प्रारंभ कराने के लिए ग्राम सभा की जमीन पर घूर, बटिया, हटाने के लिए लोगों से कहा तों दबंग लोग गाली गलौज पर उतारू हो गए, रामलीला कमेटी के सदस्यों ने एसडीएम सहसवान को एक शिकायती पत्र लिखा है जिसमें गांव के दबंग लोगों पर ग्राम सभा की जमीन पर कब्जा हटाने के लिए कहां गया है अब देखना यह है की एसडीएम ऐसे लोगों पर अपनी क्या कार्यवाही करते हैं ग्रामीणों ने कब्जा मुक्त कराने की मांग की है इस मौके पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष हेतसिंह, उपाध्यक्ष शिव यादव, सतीश, अनार सिंह. पदम सिंह, सोनपाल, वीरेंद्र कुमार, रविंद्र सिंह, ओमपाल सिंह, मान पाल सिंह, अमरपाल वीरपाल बिजनेस कुमार, सुभाष यादव व जसवीर, यदि लोग मौजूद रहे! Post Views: 319 Post navigation नगर के अयोध्यागंज में लोगों को जागरूक करतीं महात्मां गांधी पालिका इंटर काॅलेज की बाल वैज्ञानिक छात्राएं सहसवान- फ्लैग मार्च को लेकर अधिकारी अपने तेवर में नजर आए