राष्ट्रीय सूचना अधिकार दिवस के अवसर पर भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के तत्वावधान में अभियान के मुख्यालय पर मार्गदर्शक एच एल झा, धनपाल सिंह, संरक्षक डॉ राम रतन सिंह पटेल, मुख्य प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट ने पत्रक जारी कर 12 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक चलने वाले जनजागरण अभियान का शुभारंभ किया। कार्यकर्ताओं द्वारा कचहरी, रोडवेज बस स्टैंड, महाराणा प्रताप चौक , लावेला चौक पर पत्रक का वितरण किया गया।
इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए अभियान के मार्गदर्शक एच एल झा ने कहा कि जनपद बदायूं को देश का प्रथम भ्रष्टाचार मुक्त जनपद बनाने हेतु आज राष्ट्रीय सूचना अधिकार दिवस के अवसर पर भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन का पत्रक जारी किया गया है। जनजागरण अभियान के अंतर्गत हर गांव में आर टी आई एक्टिविस्ट व विलेज जर्नलिस्ट नियुक्त किए जायेगे साथ ही पत्रक को प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाने का लक्ष्य रहेगा। ताकि नागरिक भ्रष्टाचार से संबंधित सूचनाएं आसानी से उपलब्ध करा सकें।
मुख्य प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट ने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के सहयोगियों द्वारा आज से जनपद भर में पत्रक वितरण का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है, जो पूरे सप्ताह चलेगा। संगठन के कार्यकर्त्ता नागरिकों को संगठन की रीति नीति व कार्य पद्धति से परिचित कराकर जागरुक नागरिकों को संगठन से जोड़ने का कार्य करेंगे। साप्ताहिक जनजागरण अभियान के अंतर्गत सुचना के क़ानून को प्रभावी बनाने के उपाय किए जाने के साथ ही इस लोकोपयोगी कानून के प्रयोग के तरीके नागरिकों को बताए जाएंगे।
इस अवसर पर प्रमुख रुप से मार्गदर्शक धनपाल सिंह, डाल भगवान सिंह, संरक्षक सुरेश पाल सिंह, डॉ राम रतन सिंह पटेल, केन्द्रीय कार्यालय प्रभारी रामगोपाल, जिला समन्वयक एम एच कादरी, सह जिला समन्वयक अखिलेश सिंह, सतेंद्र सिंह, असद अहमद, आर्येंद्र पाल सिंह, रमा कांत मिश्रा, महेश चंद्र, प्रमोद कुमार, वीरपाल, सुभाष सिंह, अमीरुद्दीन, अजयपाल आदि की सहभागिता रहीं।