कुंवरगांव का गायत्री शक्तिपीठ जिले का माना हुआ शक्तिपीठ है। गायत्री परिवार के लोग इसे आध्यात्मिक आस्था का केंद्र मानते हैं।बाहर के लोग भी आकर गायत्री मंदिर में माथा टेक्कर अपने को धन्य मानते हैं।
इतिहास
नगर के तिरपोलिया के पास स्थित गायत्री मंदिर का शिलान्यास जयदेव माहेश्वरी के विशेष आग्रह पr पंडित श्री राम शर्मा ने 30 अप्रैल 1981 को किया था ।
तैयारी
वैसे तो प्रतिदिन ही श्रद्धालु आते रहते हैं लेकिन नवरात्रि की बात ही अलग है। नवरात्रि में प्रतिदिन सुबह से लेकर शाम तक अखंड गायत्री मंत्र जाप चलता रहता है ।जिसकी पूरी तैयारी की जा चुकी है । नवमी pr यज्ञ होता है।
शक्ति पीठ में जाकर सुकून मिलता है , मां के चरणो में कुछ देर बैठ कर सारी चिंता दूर होती है । मेरा नया जीवन मां की कृपा की ही देन है ।रोज एक बार मां के दर्शन करना जरूरी है ।शेष माहेश्वरी ,भक्त