कुंवर गांव । सलारपुर ब्लाक क्षेत्र के गांव यूसुफ नगर में अनेकों समस्याओं की शिकायत ग्रामीणों ने नगर विकास राज्यमंत्री महेशचंद्र गुप्ता से की है ।जहां सोमवार को यूसुफ नगर के लगभग डेढ़ दर्जन लोगों ने बदायूं नगर विकास राज्यमंत्री के आवास पर पहुंच कर गांव में बनी हुई । कई समस्याओं की लिखित शिकायत की है जहां ग्रामीणों का कहना है कि गांव में होली चौक के लिए कोई जगह उपलब्ध नहीं है । जहां होली की जगह है । वह एक तालाब में तब्दील हो चुकी है जिसमें हमेशा पानी भरा रहता है ।जिससे हिंदू समाज के लोगों को होलिका दहन करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। और गांव में पड़ी हुई ग्राम समाज की जगह पर खेल मैदान का निर्माण कार्य शुरू हुआ है।

जहां लोगों का कहना है कि उस जगह के कुछ हिस्से पर हिंदू लोगों के दसवां संस्कार होते हैं । जहां कुछ हिस्से को छोड़कर खेल मैदान बनाया जाए । और कुछ पड़ोसी खेत वालों ने ग्राम समाज की जगह को जोतकर अपने खेतों में मिला लिया है । जिसकी पैमाईश कराकर पूरा कराया जाए। और गांव में हो रहे सीसी रोड को रुकवाने के लिए भी मंत्री जी से शिकायत कर कहा कि उस सीसी रोड को रुकवाकर गांव के शिव मंदिर वाली गली में डलवाया जाए । जहां पूजा अर्चना करने वाले लोगों को अक्सर परेशानी होती है ।इस मौके पर गांव के रवि सिंह , राकेश तोमर , राजकुमार ,सोनू सिंह , बाबाजी , बुधपाल , रामस्वरूप ,पटे सिंह , रामनिवास , कृष्णपाल ,ध्रुवेंद्र सिंह , हरपाल सिंह, चंद्रपाल सिंह,भूरे सिंह , ज्ञानेंद्र पाली आदि लोग मौजूद रहे ।