मूसाझाग । क्षेत्र के गांव सकतपुर बेला में में श्रीमद् भागवत कथा से पूर्व पीतवस्त्रधारी महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा का गांव में लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। कथा स्थल पर पहुंचकर कलश यात्रा कथा में बदल गयी। कलश यात्रा की शुरूआत गांव के प्राचीन शिव मंदिर से हुई। यहां से कलश यात्रा माता मंदिर पहुंची। भगवान राम, शिव परिवार की झांकियां दर्शकों की आकर्षण का केंद्र बनी रही। लोगों ने झांकियों में शामिल कलाकारों का तिलक लगाकर स्वागत किया। कथावाचक हरीश यादव शास्त्री ने भागवत का महत्व बताया। प्रेमपाल सिंह, साहब सिंह, जितेंद्र, प्रदीप, नेपाल, दफेदार, नेकसू, पिंटू, नेकपाल, अतन सिंह रविंद्र मास्टर संतोष सिंह मौजूद थे।