बिसौली । उत्तर प्रदेश सरकार भारत सरकार द्वारा पिछले कई महीनों से राशन कार्ड धारकों को निशुल्क राशन वितरण की योजना चलाई जा रही है। जिसके चलते कई जगह कार्ड धारकों को राशन बिल्कुल मुफ्त दिया जा रहा है। तो कुछ जगहों पर कोटेदार कार्ड धारकों से 10 से 20 रूपए लेते हुए देखे जा रहे है। ऐसा ही मामला बिसौली तहसील क्षेत्र के दब तोरा में सामने आया है। जहां कोटेदार द्वारा कार्ड धारकों से प्रत्येक कार्ड के हिसाब से राशन देने पर ₹10 के हिसाब से लिए जा रहे है। लोगों ने कोटेदार रजनी पाठक के यहां निशुल्क वितरण का हवाला दिया,

कोटेदार द्वारा राशन देने से मना कर दिया। जिसके चलते कोटेदार की मनमानी पर गरीब लोगों ने राशन लेने के लिए कोटेदार द्वारा ₹10 की शर्त मानते हुए ₹10 देकर राशन लेना शुरू कर दिया है। राशन की घटतोली भी की जाती है । कोटेदार बिल्सी विधायक के रिश्तेदार बताए जाते है। पूर्व में भी कोटेदार का कोटा दो बार निरस्त हो चुका है। लेकिन राजनीतिक दबाव और घूसखोर अधिकारियों ने मामला रफा दफा कर दिया