Bareilly: Stopped salary of absent officers by warning the officers in the meeting
विकास भवन सभागार में शुक्रवार को आयोजित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई थी जहां सबसे पहले खादी ग्रामोद्योग विभाग के अधिकारी जिलाधिकारी के निशाने पर आए। लापरवाही उजागर होने पर विभाग से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा बैठक में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी का वेतन रोका। जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा रिक्त दुकानों का व्यवस्था एक सप्ताह में पूर्ण न होने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की बात कही।
बैठक में गैरहाजिर राजकीय निर्माण निगम, पैकफेड के परियोजना प्रबंधक, आवास विकास परिषद के अधिशासी अभियन्ता का एक दिन का वेतन रोकने, नवाबगंज में उ.प्र. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कल्याणकार बोर्ड में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बालक/बालिकाओं के लिए अटल आवासीय विद्यालयों के निर्माण कार्य की प्रगति मात्र 5 प्रतिशत मिलने पर संबंधित सहायक अभियन्ता और अपर अभियन्ता का अक्टूबर महीने का वेतन रोकने और प्रतिकूल प्रविष्टि सेवा पुस्तिका में अंकित करके के निर्देश दिए। 62 प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विद्युत कार्य में लापरवाही पर बीएसए, संबंधित अधिशासी अभियन्ता का भी अक्टूबर महीने का वेतन रोकने की बात कही।