दायूं जिला अस्पताल में भर्ती हैं बुजुर्ग बाबू सिंह जी जिनकी उम्र 67 वर्ष है, जो अनाथ हैं ये रामपुर शहर उत्तर प्रदेश के पूर्व जिलापंचायत चैयरमैन (जिलापंचायत अध्यक्ष) श्री चंद्रपाल सिंह पुत्र स्व: श्री बंसिधऱ जी के यहाँ 42 साल से चौकीदार थे स्व: बंसीधर जी ग्राम टांडा जनपद रामपुर एक प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं उनके परिवार से निवेदन हैं की पुरे जीवन इन्होने आपकी सेवा की इनकी अंतिम समय इन्हे ऐसा मत छोड़ियेगा आदरणीय चंद्रपाल जी से निवेदन हैं बाबू सिँह का एक्सीडेंन्ट कोई करके चला गया और अब ये बदायूं जिलाअस्पताल में हड्डी वार्ड में भर्ती हैं इनकी मदद करे इस अवस्था में इनका आज अपना कोई नहीं हैं विवाह नहीं हुआ, भाई नहीं है कोई, एक बहन थी उसकी 4 लड़की थी जिसमे एक लड़की रेखा की शादी हो गयी जो बदायूं जनपद के बगरैन निवासी स्व: बीरु से जिनका एक बेटा हैं सोनू जो बरेली चौकीदारी करते हैं भांजी के भी स्थिति भी ख़ास अच्छी नहीं ये 10 दिन से अस्पताल में भर्ती हैं इनका पैर की घुटने को बिलिया टूट गयी हैं जिसकी बजह से ये पैरो प्र खडे नहीं हो पा रहे है जमीन पऱ करड़ करड़ के चलते, जिलाअस्पताल बदायूं मे 10 दिन से भर्ती होने पऱ भी इनके पैर का इलाज कोई नहीं कर रहा हैं l ये आज लाचार हैं इनका संज्ञान लोया जो मदद कर सकता था वो की l सभी से निवेदन हैं की इनके मदद के लिये इनकी पहचान इनके परिजनों तक हो जाए
युवा मंच संगठन के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने कहा अनाथ व्यक्ति के इलाज का प्रावधान क्यों नहीं हैं जिला अस्पताल में, अस्पताल में डॉक्टर करते एहसान की तरह इलाज ज़ब सरकार से तन्खवाह मिलती हैं हर मरीज को रैफ़र करने की जल्दी में रहता हैं जिला प्रशासन, विल चेयर का कोई पता नहीं दर्ज़नो की संख्या में सटरेचर टूटे हैं मरीज बिलखते रहते हैं इलाज l नाम हो रही हैं खानापूर्ति, जिला अस्पताल बदायू की स्थिति नहीं सुधरी तो होगा सड़को पऱ आंदोलन l