सहसबान / शुक्रवार को पन्नालाल नगर पालिका इंटर कॉलेज में छात्र छात्राओं ने पौधारोपण कर दीया हरियाली का संदेश इस मौके पर सहसवान थाना प्रभारी संजीव शुक्ला ने बताया कि जिस प्रकार सांस हमारे जीवन के लिए आवश्यक है, उसी प्रकार वृक्षों के बिना हमारा जीवन सम्भव नहीं है। आज देश की बढ़ती आबादी ने हमारे पर्यावरण को पूरी तरह से प्रदूषित कर दिया है। इस मौके पर एस आई सरिता रानी ने बताया कि वृक्षों की कटाई से पनप रहे प्रदूषण हमारे स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है, और हम विभिन्न बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। सांस की बीमारी, दमा, कैंसर, टीवी आदि बीमारियां आम हो गई हैं। इनसे बचने के लिए पर्यावरण का संरक्षण करना होगा, और इसके लिए पौधरोपण सबसे जरुरी है। हमें प्रति वर्ष 20 पौधे लगाने की शपथ लेनी चाहिए। इस मौके पर प्रधानाचार्य विजय पाल सिंह ने छात्र छात्राओं को बताया कि हमें ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करना चाहिए और हमें पौधों की देखभाल करनी चाहिए जिससे कि आने वाले समय में सभी को उनसे ऑक्सीजन छाया मिलती रहे।
इस मौके पर अध्यापक सुजीत सिंह ने बताया कि पर्यावरण बचाने के लिए सभी को पौधरोपण करना चाहिए। जिससे पर्यावरण के साथ प्रकृति के बिगड़ते संतुलन को भी ठीक रखा जा सकता है। इस मौके पर अध्यापक भयसिंह यादव ने कहा कि सबके लिए पौधरोपण महत्वपूर्ण है साथ ही पेड़ पौधे हमारी धरोहर है उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी हम सभी की है इस मौके पर
अध्यापक प्रदीप कुमार
ने बताया कि प्राचीन काल से ही मानव व प्रकृति का घनिष्ठ संबंध रहा है। हमारे जीवन की प्राण वायु वृक्षों पर ही निर्भर है। इसलिए प्रकृति का संतुलन बनाये रखने के लिए पृथ्वी पर अधिक से अधिक वृक्षों का होना आवश्यक है। प्रत्येक व्यक्ति को पौधरोपण के लिए आगे आना होगा तभी आने वाले समय में शुद्ध ऑक्सीजन मिल पाएगी। इस मौके पर कॉलेज के अध्यापक शंकर लाल,राजेश कुमार,हिमांशु, अनुराग,भगवती,राजा,वसीम अहमद, व कॉलेज के छात्र-छात्राएं आदि मौजूद रहे