Wrong–negligence took the life of Burk woman…how life?

योगी सरकार गरीब मरीजों के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर उनको बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने का वादा करती है लेकिन उनके मातहत उनको गलत सावित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं, ताजा मामला बरेली का है जहां कुछ समाजसेवी एक बुजुर्ग महिला को जिला अस्पताल लेकर आये लेकिन घंटो बीत जाने के बाद भी उस महिला को देखने कोई डॉक्टर नहीं आये, जब बुजुर्ग महिला अस्पताल के आई थी तो वो सामाजिक संस्था के कार्यकर्ताओं से बात कर रही था लेकिन घंटो बीत जाने के बाद डॉक्टर उसको देखने नहीं आया, आखिरकार वृद्धा ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया , सामाजिक संगठनों ने महिला का वो वीडियो भी मीडिया से शेयर किया जब उसको अस्पताल लेकर आये और वो बात कर रही थी और दर्द बता रही थी, आपको बता दें कि सामाजिक संस्था को किसी ने बताया कि बारादरी क्षेत्र के शाहदाना पर सड़क किनारे एक महिला पड़ी है, उन्होंने तत्परता दिखाते हुए उसको उठा कर जिला अस्पताल लाये लेकिन यहां घंटो तड़पकर उसने दम तोड़ दिया, वृद्ध की मौत के बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया, हंगामे की सूचना पर मौके पर पुलीस भी पहुची लेकिन पुलिस के पहुचने पर भी कोई भी डॉक्टर वहां नहीं आया,फिलहाल पुलिस ने उसके शव को मोर्चरी में रखवा दिया जहां कल उसका पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा, आपको बता दे कि योगी आदित्यनाथ उचित स्वास्थ्य सेवा के लिए हर संभव कार्य कर रहे है लेकिन कुछ डॉक्टर सरकार की छवि घूमिल करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं ऐसे में जरूरत है ऐसे डिक्टरों पर कार्रवाई की जाए ताकि सरकार की छवि धूमिल न हो सके।

गुलरेज़ खान की खास रिपोर्ट ,बरेली

By Monika