A child died due to injection … know how?

दातागंज के इरफान क्लीनिक एक बड़ा मामला सामने आ रहा है जहां दातागंज नगर के एक क्लिनिक पर एक 12 वर्षीय बच्चें की मौत हो गई। वही बच्चे की मौत की खबर सुनकर परिजनों ने हंगामा काटने शुरू कर दिया साथी गुस्साए परिजनों ने क्लीनिक में तोड़फोड़ की। दरअसल परिजनों ने इलाज की लापरवाही का आरोप लगाया है।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है साथ ही परिजनों ने बताया की बच्चे को कल शाम तेज बुखार आया था और आज सुबह बच्चा खुद चल कर क्लीनिक क्लीनिक गया था डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने के बाद बच्चे की मौके पर मौत हो गई.

By Monika

https://www.zazdravecesko.cz/
slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini