Sheeshgarh’s youth missing for 26 days, family suspects wife

शीशगढ़ बरेली का निवासी जसीम अहमद उम्र लगभग 24 साल दस्तकारी मजदूरी करने जोधपुर गया था युवक की मां शमीम बानो ने बताया- मेरे पुत्र जसीम को पत्नी तरन्नुम फोन करके परेशान करती थी और मुझसे और मेरे बेटे से घर मकान और सोने के जेवर मुझे दे दो तभी मैं तुम्हारे घर पर आऊंगी इन्हीं बातों से तंग होकर पति जसीम अहमद जोधपुर मजदूरी करने के लिए चला गया। मां शमीम बानो से बेटे ने बात करके बताया मैं अपनी पत्नी तरन्नुम से मिलकर शीशगढ़ आऊंगा लेकिन बेटा शीशगढ़ नहीं आया। साथ ही बता दे आपको 26 दिन हो गए युवक जसीम का मोबाइल कभी ऑफ होता है तो कभी ऑन होता है जिसके चलते मां की बात अपने पुत्र से नहीं हुई है खोजबीन करने के बाद मां शमीम बानो ने कोतवाली शीशगढ़ में पुत्र की बरामदगी के लिए प्रार्थना पत्र दिया है.

By Monika

slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini