कुंवर गांव । थाना क्षेत्र के गांव कल्लिया काजमपुर में रविवार की रात करीब एक बजे गायब हुए बच्चे का तीसरे दिन भी कहीं सुराग नहीं लग सका ।पुलिस हर पहलुओं पर जांच कर रही है लेकिन बच्चे का कहीं पता नहीं चला है । मंगलवार रात को बदायूं से सीओ सिटी चंद्रपाल सिंह ने दुबारा थाने में पहुंच कर शक के आधार पर उठाए गए युवकों से मामले से संबंधित जानकारी जुटाई और जांच पड़ताल की लेकिन कोई भी सफलता हाथ नही लग पाई। पुलिस ने कल भी गाँव के ही एक पुजारी महेंद्र पाल साहू को जांच के लिए उठाया था।
और बताया जा रहा है कि मंगलवार रात भी पुलिस ने गांव के दो लोगो को शक के आधार पर उठाया है जिनसे थाने लाकर पूछताछ की जा रही है ।पुलिस तीन दिन बाद भी मामले का खुलासा करने में नाकाम साबित होती दिखाई दे रही है। छः माह के बच्चे का दूसरे तीसरे दिन भी सुराग नही लगा है क्या पुलिस के द्वारा यही पकड़ने और छोड़ने का खेल चलता रहेगा।क्या पुलिस बास्तविक अपराधी को पकड़ पाएगी या नही। पुलिस इस पहलु पर भी जांच कर रही कि महिला के बच्चे जीवित नहीं रहते थे ।यह महिला का दशमा बच्चा बताया जा रहा है ।आठ बच्चों की पहले मौत हो चुकी है एक 13 वर्षिय पुत्र जीवित है । पुलिस को शक है कहीं तांत्रिक क्रिया में तो बच्चे को कोई तांत्रिक तो नहीं उठा ले गया और बच्चे को गायब कर दिया। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि बच्चा गायब होने से तीन दिन पहले मोहल्ले की कुछ महिलाएं पीड़ित के घर आई थीं और बच्चा किसका दूध पीता है ऊपर का दूध पीता है या मां का दूध पीता है इसके बारे में भी उन महिलाओं ने बच्चे की मां कन्यावती से पूछा था। पुलिस हर पहलू पर बच्चे को तलाश करने का प्रयास कर रही है लेकिन बच्चे का तीसरे दिन भी कहीं पता नहीं चला है । पुलिस बार बार गांव पहुंचकर हाथ पांव मार कर वापस चली आती है पुलिस को यह भी शक है कि नेमपाल का घर गांव से बाहरी साइड होने के कारण कहीं बच्चे को कोई जानवर तो उठाकर नहीं ले गया ।पुलिस को जंगल में भी इस तरह का कोई साक्ष नहीं मिला है ।यह भी एक सन्देह बना हुआ है । गांव वाले भी इस तरह की घटना से सहमे हुए हैं । इस संबंध में थाना प्रभारी का कहना है कि गांव के कई लोगों को थाने लाकर पूछताछ की गई हैं लेकिन बच्चे का कहीं कोई सुराग नही लगा है पुलिस जांच कर रही है।