कुंवर गांव! थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मुरादाबाद बिसौली रोड लकड़ी वाली टाल के पास शनिवार को भारतीय किसान यूनियन के कई गुटों ने किसानों की देशव्यापी हड़ताल कर रोड जाम किया! जहां केंद्र सरकार ने किसानों के खिलाफ तीन अध्यादेश जारी किए गए हैं! जो किसान विरोधी है भारतीय किसान यूनियन राजनैतिक पदाधिकारियों और जिला के किसानों ने 6 फरवरी2021 को 12:00 बजे 3:00 बजे तक पंचायत करके धरना प्रदर्शन किया जिसका संचालक प्रदेश सचिव रविंद्र सिंह पटेल ने किया और उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जो अध्यादेश जारी किए हैं ! जो किसानों के हित में नहीं है भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से किसान विरोधी साबित हो चुकी है! भा0कि0 यू0 के जिला अध्यक्ष कृष्णपाल सिंह राठौर फौजी ने कहा कि सरकार को यह किसान विरोधी कानून वापस लेना चाहिए! और सरकार को किसानों की फसल का निर्धारित समर्थन मूल्य पर खरीदने की गारंटी लेनी चाहिए! और जो भी किसानों की फसल को निर्धारित समर्थन मूल्य से किराया लेट पर खरीदे सरकार उसे सजा का प्रावधान बनाएं! और दूसरे गुट के जिलाध्यक्ष नरेश पाल सिंह राठौर ने कहा आरटीओ ऑफिस में बहुत बड़ी मात्रा में दलाल फिर से सक्रिय हो गए हैं और एआरटीओ सोहेल अहमद का रवैया किसानों के पदाधिकारियों के खिलाफ है! वह अभद्रता का प्रयोग कर रहे हैं और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं! जल्दी ही किसानों के पदाधिकारियों से बात करें के आरटीओ ऑफिस पर यूनियन का भ्रष्टाचार को लेकर उग्र धरना प्रदर्शन होगा! फिर तीसरे गुट के जिलाध्यक्ष देवेंद्र पटेल ने कहा कि सरकार बिजली के बिल कम करके और किसानों के बकाया गन्ना भुगतान को जल्दी से दिलवाए! प्रशासन को ज्ञापन संगठन के माध्यम से किसानों की समस्याओं से ज्ञापन द्वारा अवगत कराया जाता है! लेकिन अधिकारी समस्या का समाधान कर के बजाय ज्ञापन को कचरे की टोकरी में डाल देते हैं! अगर किसानों की समस्याओं को अनदेखी प्रशासन करेगा तो संगठन के पदाधिकारी जिला अधिकारी व कमिश्नर का घेराव करेंगे! और संगठन के जिला सचिव दुर्गपाल पाल सिंह पटेल ने कहा अगर मुख्यमंत्री से मिलना पड़े तो भी पीछे नहीं हटेंगे! और प्रदेश में महिलाओं की हत्याएं व उनका उत्पीड़न चरम सीमा पर है! जिले में आए दिन बलात्कार व मर्डर की वारदातें हो रही हैं! जिससे महिलाओं अपने को सुरक्षित महसूस कर रही हैं! और धरना प्रदर्शन ब रोड जाम में निम्नलिखित किसान पदाधिकारियों व कई गुटों की यूनियनों ने कीमती समय दिया! धरना प्रदर्शन में मौजूद किसान! शंकरलाल, रविंद्र यादव, रामचंद्र, प्रदीप मौर्या ,शीशपाल, धर्मेंद्र, राकेश, नरेंद्र सिंह, राम सिंह यादव, नरेंद्र, सूरजपाल, जितेंद्र, सतीश, वेदपाल, रविंद्र सिंह, दुर्विजय सिंह, द्वारका सिंह, परमेश्वरी सिंह, सुभाष सिंह, जितेंद्र सिंह, जसवीर सिंह, इशरत चौधरी, मकरंद सिंह पटेल, आहेशन हुसैन, बाबूराम सरदार, भूपत सिंह! आदि किसान मौजूद रहे!