कुंवर गांव । रुक रुक कर हुई बारिश में नगर पंचायत कुंवर गांव की पोल खुल गई । जहां बारिश होने की वजह से गलियां तालब में तब्दील हो गई । जहां लोगों निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा ।जहां नगरवासियों का कहना है कि जरा सी बारिश में नालियां चोक हो जाती हैं जहां नगरपालिका के कर्मचारियों द्वारा नालियों की सफाई नहीं की जाती है ।

रविवार को रुक रुक कर हुई बारिश ने कुंवर गांव नगरपालिका की पोल खोलकर रख दी है ।उधर नगर में बना नवीन स्वास्थ केन्द्र भी तालब में तब्दील हो गया । जहां लोगों का कहना है कि नवीन स्वास्थ केन्द्र में पानी भरने से मरीजों को निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

जहां नगरपालिका द्वारा स्वास्थ केन्द्र के आगे नाला नहीं बनाया गया है जहां रोड का पानी भी स्वास्थ केन्द्र में ही जाता है स्वास्थ केन्द्र के आगे खोमचे बगैरा लगते हैं जिनका पानी भी नाला न होने के कारण बिना बारिश में भी पानी स्वास्थ केन्द्र में ही जाता है जिससे स्वास्थ केन्द्र के गेट पर हमेशा कीचड़ रहती है ।