कुंवर गांव । सलारपुर ब्लाक क्षेत्र के बनगढ़, यूसुफ नगर,गंज ,अहरुइया ,असिर्स बरखिन , दुगरैया , हसनपुर , कासमपुर ,वावट , सहित दर्जनों गांव के किसानों की धान ,बाजरे ,लाहटा की फसल चौपट हो गई जहां क्षेत्र के किसानों का कहना है कि जिनकी धान की अगेती फसल को तेज हवाओं के साथ आई बारिश ने चौपट कर दिया।किसान धान की पकी हुई फसल को काटकर उठा रहे थे।

जहां किसी की धान की फसल खेतों में कटी पड़ी है ,तो किसी की धान फसल खेतों में पकी खड़ी हैवह पूरी तरह से जमीन पर बिछ गई । बाजरे की भी फसल पूरी तरह जमीन पर लेट गई । जिसमें भारी नुक़सान हुआ है ।कुछ किसानों ने अपने खेतों में लाहटा की फसल की बुआई अगाई कर दी थी जिसकी नष्ट होने की संभावना है किसानों के यह बारिश आफत बनकर आई है तेज हवाओं के साथ बारिश में यूसुफ नगर के पास रोड पर पेड़ गिर जाने से काफी समय तक आवागमन बंद रहा।

उधर गंज गांव में एक निर्माणाधीन मकान के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिर गया । गनीमत रही उस समय तार में लाइट नहीं थी नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था ।