बदायूँ। उझानी के श्री ओम प्रकाश शर्मा इंटर कॉलेज अब्दुल्लागंज में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्पार्चन करते गायत्री परिवार के संजीव कुमार शर्मा । गांधी और शास्त्री की सेवा, समर्पण और अहिंसा ने राष्ट्र को दी नई ऊर्जा। ओम प्रकाश शर्मा इंटर कॉलेज अब्दुल्लागंज में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर बच्चों ने गीत गुनगुनाए। प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित किया गया। शिक्षक-शिक्षिकाओं और समाजसेवियों ने गांधी और शास्त्री के चित्र

पर माल्यार्पण और पुष्पार्चन किया। मुख्य अतिथि प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि श्रेष्ठ कार्यों से ही व्यक्ति महान बनता है। सर्वोत्तम लक्ष्य को पाता है। गायत्री परिवार के संजीव कुमार शर्मा ने कहा महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की सेवा, समर्पण और अहिंसा ने दूसरों के जीवन को बहुमूल्य बनाया। राष्ट्र को नई ऊर्जा दी। प्रधानाचार्य आरपी सिंह, अजब सिंह, शालिनी शर्मा ने तनु पाल, शोभित, अभिषेक, दुष्यंत, नेहा, ज्योति, प्रिया और साधना को सम्मानित किया। इस मौके पर संदीप कुमार, नेम प्रकाश, मनोज कुमार, सत्येंद्र यादव, विपिन मिश्रा, रश्मि यादव, दीपिका, सुमनलता, अश्मि, रेनू, नरेंद्र आदि मौजूद रहे।