कुंवरगांव । उत्तर प्रदेश सरकार गांवों में विकास कार्य के लिए लेकर पानी की तरह पैसा बहा रही है लेकिन उसमें कुछ भ्रष्ट अधिकारी पलीता लगाने में जुटे हुए हैं वह गांव में हो रहे पंचायत घर निर्माण कार्य शौचालय निर्माण कार्यों में जमकर झोल कर रहे हैं
ऐसा ही एक मामला सलारपुर ब्लाक क्षेत्र के गांव बाबट का सामने आया है जहां पंचायत घर में लगभग 1200000 रुपए की अनुमानित राशि से निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसमें बाउंड्री वाल का कार्य चल रहा है जहां सचिव और ग्राम प्रधान मिलकर उसमें पुरानी ईंटे लगवा रहे हैं व मानक के अनुसार वालू, रेत , सीमेंट सामग्री भी नहीं लगाई जा रही है जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने वीडीओ सलारपुर से की थी जहां शनिवार को वीडीओ सलारपुर ने सचिव माला पटेल को गांव भेजकर जांच करने को कहा था जहां चारदीवारी में पुरानी ईंटों का प्रयोग किया गया है जो फोटो में साफ दिख रहा है मौके पर भी कई पुरानी थे पड़ी हुई थी । और कुछ एक दीवार में लगाकर प्लास्टर करवा दिया गया । जहां घोटाले को दबाने की पूरी कोशिश की जा रही है। इस संबंध में सचिव माला पटेल से बात करना चाहा तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया
इस संबंध वीडीओ सलारपुर रामकिशन का कहना है कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है अगर पुरानी ईटों का प्रयोग किया गया है तो जो भी दोषी होगा वह जवाब देगा आपको जो लिखना है वह लिखो।