बिनाबर । पत्रकार समाज कल्याण समिति जो संपूर्ण उत्तर प्रदेश में हर जिले में पत्रकारो की समस्याओं को लेकर क्रियावान बनी रहती है। जिसके प्रदेश अध्यक्ष,संस्थापक सूरजभान बघेल व प्रदेश प्रभारी देवेंद्र कुमार के निर्देशानुसार जिला बदायूं में 2अक्टूबर दिन शनिवार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती दिवस के उपलक्ष में वृक्षारोपण कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया था। जिसके अंतर्गत समिति की जिला कार्यकारिणी द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम बदायूं जिले के राम लीला ग्राउंड में गांधी पार्क के अंदर सभी पत्रकार बंधुओं ने मिलकर कार्यक्रम संपन्न किया। मंडल अध्यक्ष विशाल श्रीवास्तव द्वारा समिति की नई कार्यकारिणी के संरक्षक प्रवेश राठौर, जिला अध्यक्ष सुमित मल्होत्रा,उपाध्यक्ष अतिराज सागर,उपाध्यक्ष संजीव पटेल, महासचिव दिनेश सिंह यादव,बिनावर क्षेत्र से नरेंद्र सिंह चौहान,जगतपाल व अन्य पत्रकार बंधु मनोज,सतीश, रामबाबू,शिवेंद्र यादव,लोकेश आदि रहे।वृक्षारोपण कार्यक्रम के बाद सभी पत्रकार बंधुओं ने एक अल्प समय की बैठक की जिसमें जिला संरक्षक प्रवेश राठौर ने सभी पत्रकार बंधुओं का मार्गदर्शन किया। समाज में प्रशासन में पत्रकारों के सामने आने वाली सभी समस्याओं पर विचार प्रस्तुत करें। उपाध्यक्ष अतिराज सागर ने पत्रकारों को निस्वार्थ भावना से समाज में कार्य करने को प्रेरित किया। जिला अध्यक्ष सुमित मल्होत्रा ने सभी पत्रकार बंधुओं को यह आश्वासन दिया जिले में कहीं किसी पत्रकार को कोई समस्या आती है। तो वह उसका निस्तारण समिति के माध्यम से जरूर कराएंगे। आवश्यकता पड़ने पर समस्या को अपने उच्च पदाधिकारियों तक पहुंचा कर हर संभव प्रयास करेंगे।पत्रकार की समस्या को खत्म करने के लिए पत्रकार समाज कल्याण समिति हर वक्त हर समय पत्रकारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। इस बैठक में संरक्षक प्रवेश राठौर, जिला अध्यक्ष सुमित मल्होत्रा, व उपाध्यक्ष अतिराज सागर द्वारा जिले में समिति के अन्य पदों की नियुक्ति मासिक बैठक में आपस में विचार-विमर्श करके उच्च अधिकारियों की अनुमति के बाद नियुक्त किए जाएंगे।