रिपोर्टर -राम तीरथ

सिलहरी । युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र बदायूं एवं राष्ट्र सेवा योजन तत्वाधान में स्वच्छ भारत क्लीन इंडिया अभियान का शुभ आरंभ उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने स्वामी विवेकानंदन एवं मां सरस्वती के चित्र पर माला अर्पण कर एवं दीप उज्जवल किया उन्होंने इस 1 माह के क्लीन इंडिया क्लीन अभियान को सफल आयोजन हेतु जिला युवा अधिकारी डॉ दिनेश यादव एवं डॉ राकेश जयसवाल को राष्ट्रीय ध्वज सोपकर सफलता हेतु शुभकामनाएं दी तथा इंडिया क्लीन पोस्टर का अनावरण किया नगर विकास राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने राजकीय महाविद्यालय बदायूं के सभागार में नेहरू युवा केंद्र एवं एनएसएस के युवाओं को संबोधित करते हुए कहा की युवा राष्ट्र के निर्माता है कि इन्हें आगे आकर देश की प्रगति के लिए रास्ते तैयार करने होंगे उन्होंने कहा युवा आ गया कर इस माह के क्लीन इंडिया लोगों को जागरूक करें जब समाज जागरूक होगा तब देश का निर्माण होगा और स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का उद्देश्य पूरा हुआ उन्होंने राष्ट्रध्वज सौपकर जिला युवा अधिकारी डॉक्टर दिनेश यादव एवं डॉक्टर राकेश जयसवाल को यह जिम्मेदारी प्रदान की। जिला युवा अधिकारी डॉ दिनेश यादव ने इस कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए कहा कि युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय की पहल पर संपूर्ण देश में 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक क्लीन इंडिया अभियान चलाकर पॉलिथीन एवं प्लास्टिक के कचरे को युवाओं के द्वारा एकत्रित कर समाज को संदेश दिया जाएगा की स्वच्छ भारत ही विकास की कल्पना है इसमें जनपद बदायूं के समस्त गांवों में नेहरू युवा केंद्र एनएसएस के युवाओं के द्वारा पॉलिथीन के कचरे को एकत्रित किया जाएगा और जन सहभागिता को संदेश दिया जाएगा कि प्रत्येक गांव से 11 हजार पॉलिथीन कचरा एकत्रित किए जाने का लक्ष्य निर्धारित है। इस अवसर पर जिला के नोडल अधिकारी एन एसएस डी आर के जयसवाल, डॉ अंशु सत्यार्थी, संजीव कुमार श्रीवास्तव ,अनुज प्रताप सिंह, देवेंद्र गंगवार, रविंद्र पाल सिंह, शिवम महेश्वरी ,राहुल यादव ,रिंकू यादव, सुनील कुमार, व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने अपने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम के अंत में फिट इंडिया में उत्कृष्ट कार्य करने वालों युवाओं को सम्मानित किया।