सहसवान!एडी बेसिक की लगातार कार्रवाई होने के बावजूद भी सुधरने का नाम नहीं ले रहे कुछ विद्यालय!
सहसवान । कुछ प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय पर किया गया ध्वजारोहण कुछ विद्यालय पड़े रहे सुने मामला सहसवान तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बंशूपुर का है जहां 9:00 बजे तक ताले लटके मिले व प्राथमिक विद्यालय कमनपुर भूड़ विद्यालय में भी 9:00 बजे तक ध्वजारोहण नहीं किया गया व एक ही अध्यापक मौजूद मिले वहीं दूसरी ओर सहसवान तहसील क्षेत्र के दहंगवा ब्लॉक ग्राम रंजीतपुर प्राथमिक विद्यालय पर भी 9:10 तक ताले लटके मिले वही बाहर घूम रहे बच्चों ने बताया अध्यापक ने हमें स्कूल आने के लिए मना कर दिया कह दिया 2 अक्टूबर की छुट्टी है।वही गंदगी के प्राथमिक विद्यालय में ढेर लगे हुए मिले वही उच्च प्राथमिक विद्यालय सादपुर पर ध्वजारोहण किया गया वहां अध्यापक मौजूद थे। वही शिक्षिका नदारद रही लेकिन हैरान करने वाली बात तो यह है। जहां एडी बेसिक द्वारा लगातार लापरवाही बरतने वाले विद्यालयों के अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है वही बीएसए के लिए भी एडी बेसिक द्वारा कार्रवाई करने के निर्देश दिए जा रहे है। उसके बावजूद भी इतनी बड़ी लापरवाही क्यों बार-बार सामने आ रही है वही अब से पहले संविलियन स्कूल उघैती के प्रधानाचार्य और टिटौली की शिक्षिका के वेतन पर रोक लगा दी गई साथ ही सहसवान वीडियो से स्पष्टीकरण मांगा गया वही लगातार कुछ विद्यालयों में शिक्षामित्र अनुपस्थित पाई गई इतनी बड़ी कार्रवाई लगातार होने के बावजूद भी विद्यालय का स्टाफ शासन व प्रशासन की क्यों फजीहत करने पर तुला हुआ है वही मासूम बच्चों के भविष्य के साथ क्यों खिलवाड़ करने पर लगा हुआ है आखिर ऐसे विद्यालयों के लिए किस का संरक्षण प्राप्त है जो अपनी मनमर्जी पर पूरी तरह उतारू है। जब तक ऐसे लापरवाह विद्यालय स्टाफ के खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई नहीं होगी जब तक यह लोग अपनी हरकतों से बाज आने का नाम नहीं लेंगे वही योगी सरकार बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए तरह-तरह की मुहिम चला रही है तो वहीं दूसरी ओर कुछ लापरवाह अध्यापकों द्वारा योगी सरकार की भी जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।