लाखों पौधे प्रतिवर्ष लगकर लुप्त होते हैं किन्तु लोकभारती के अंतर्गत हरिशंकरी पौधों का विधायक राजीव कुमार सिंह (बब्बू भैया) ने जिस उत्साह और व्यवहारिकता के साथ रोपण किया वो सीखने योग्य है। सांय गोधूलि की वेला में पहुंचकर उन्होंने खुद ही तीनों पौधे लगाकर उनके दीप जलाकर प्रसाद वितरण किया। विदित हो कि हरिशंकरी वृक्ष तीन पौधों के संयोजन से बनता है जो ब्रह्मा, विष्णु व महेश के पौराणिक प्रतीक रूप में बरगद,पाकड़ और पीपल को एक साथ लगाया जाता है, कालान्तर में ये तीनों पौधे मिलकर एक वृक्ष का रूप लेते हैं। वर्तमान परिपेक्ष्य में आक्सीजन की महत्ता और बच्चों के प्राथमिक स्कूल में इसको स्थापित किया जाना ।आने वाली पीढ़ियों को लाभ देता रहेगा। इस अवसर पर विनय कुमार सिंह, डॉ अरविन्द सिंह,भावेश प्रताप सिंह, प्रदीप चौहान मीडिया प्रभारी, के सी शाक्य,, सुरजीत सिंह चौहान चौहान, आरे श प्रताप सिंह,कुंदन सिंह,राजाराम,दलवीर,सुनोद व चरणसिंह प्रधान व समस्त ग्रामवासियों ने उपस्थित रहकर सहयोग किया।

रिपोर्टर रामू सिंह