रिपोर्टर – राम तीरथ
सिलहरी। खुसरो डिग्री कॉलेज सरोरी बगरेन में सेना पुलिस में भर्ती होने वाले छात्र छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया इसके मुख्य अतिथि गोल्ड मेडिल एथेलिटिक तथा चीन में कोच मिनिस्टर अजय यादव ने लाभार्थियों को रेस जंपिंग तथा सेना में भर्ती के बारे में विस्तार से बताया तथा छात्रों के प्रश्नों के उत्तर दिए और कहा कि सेना में भर्ती के लिए फिजिकल मेडिकल परीक्षण के लिए आत्मा विश्वास जरूरी है और फेल होने पर निराश नहीं होना चाहिए और उत्तेजना के साथ की कोशिश जारी रखना चाहिए कि हम कामयाब होंगे कैप्टन राम सिंह यादव ने बताया कि हमारे देश के युवा सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करने में गर्व अनुभव करते हैं सेना के जवान का कोई धर्म नहीं होता है केवल देश की सेवा करना ही उसका लक्ष्य होता है आप लोग भी मेहनत और लग्न के साथ तैयारी करें आप लोग भी कामयाब होंगे खुसरो ट्रस्ट चेयरमैन शेर अली जाफरी ने कहा आप देश का भविष्य है और पढ़ाई करें साथ कामयाबी के लिए लक्ष्य निर्धारित करना होगा और जो छात्र-छात्राएं अपने भविष्य का लक्ष्य लेकर मेहनत करते हैं वो कामयाब होते हैं प्रशिक्षण शिविर के दौरान चेयरमैन शेर अली जाफरी कैप्टन राम सिंह यादव एथिलेटिक कोच अजय यादव व्यवस्थापक ठाकुर वेदपाल सिंह धीरेसे सिंह अनिल शर्मा कुमारी शीला मोरपाल यादव तथा छात्र छात्राएं मौजूद रहे