मूसाझाग (बदायूँ। )जगत ब्लॉक के आरिफपुर नवादा पर नौकरी संवाद का कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे उत्तर प्रदेश यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष ओमवीर यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा पर राम मंदिर निर्माण के नाम पर देश को बांटने का आरोप लगाया। अशिक्षा, बेरोजगारी व महंगाई जैसी समस्याओं के

निराकरण की ओर कोई प्रयास नहीं किए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि आज का युवा प्रचार नहीं नौकरी चाहता है लेकिन केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार युवाओं को सिर्फ झूठे आश्वासन दे रही हैं। जबकि भाजपा सरकार ने अपने घोषणापत्र में हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था। इस अवसर पर प्रदेश युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष मुदशीर खान, युवा प्रदेश महासचिव मुस्तफ़ा खान, प्रदेश सचिव मेहरबान अली ने कहा कि युवा कांग्रेस नौकरी संवाद कार्यक्रम को ग्राम स्तर तक ले कर जाएगी और युवाओं के मन की बात सुनेगी। वही कांग्रेस के

जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा भाजपा सरकार सिर्फ जुमलेबाजी की सरकार भाजपा सरकार ने अपने घोषणा पत्र में कहा था कि वह हर साल तो करोड़ लोगों को रोजगार देगी महंगाई घटाएगी, साथ ही किसानों की आय दुगनी करने की बात कही थी। मगर ना युवाओं को रोजगार दिया गया और ना ही महंगाई की दर कम हुई और रही किसानों की बात तो किसान अपने हक की लड़ाई के लिए 72 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। इस अवसर पर संचालन कर रहे युवा कांग्रेस अध्यक्ष शफी अहमद ने कहा कि युवा डिग्री हासिल करने के बाद रोजगार के लिए भटक रहा है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार दो करोड़ युवाओं को प्रति वर्ष नौकरी देने का वादा करके सत्ता में आयी थी, किन्तु अपने वादे से मुकर गई है। प्रदेश युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव के आह्वान पर जनपद के कोने कोने में जाकर बेरोजगार युवाओं से संवाद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनपद के बेरोजगार युवा इस संवाद से ज्यादा संख्या में जुड़ रहे है। युवा कांग्रेस जिलाउपाध्यक्ष एराज चौधरी, जिला सचिव वीरेश यादव ने प्रदेश नेताओ को विश्वास दिलाया कि प्रदेश भर से बदायूँ जनपद में नौकरी संवाद कार्यक्रम से युवाओं को मजबूती से जोड़कर युवाओं की आवाज़ बुलंद करेंगे इस अवसर पर मुख्यरुप से जिला कांग्रेस कमेटी कोषाध्यक्ष डॉक्टर सुशीला कोरी,

जिलाउपाध्यक्ष सोमेंद्र यादव ने भी विचार व्यक्त किये नौकरी संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत सेकड़ो युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कर अपना फॉर्म भरा जिला सचिव फरहान हुसैन, बाबू चौधरी, अरबाज़ रज़ी हाजी तहीउद्दीन, आसफपुर युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष लाल सिंह, जगत ब्लॉक अध्यक्ष नासिर हुसैन, अमलेश यादव, सोनू सिद्दीक़ी, साजिद अली, अमन खान, वसीम क़ुरैशी, शानू, जसीम अंसारी, नदीम मियां, सलामत नेता आदि सेकड़ो युवा मौजूद