Dead body of a drug addict found near Mela Ground
बरेली के मीरगंज से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक कस्बे के मडी सत्यना स्थित रामलीला मेला मेदान के पीछे एक गड्डे में शब मिला जहां बता दे आपको पुलिस ने एक नशेडी वियक्ति के शव को बरामद कर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है ।शव बरामद के कुछ देर बाद उसकी शिनाख्त हो गई है । मिली जानकारी के अनुसार किसी ने थाना पुलिस को सूचना दी कि सीएचसी के बराबर रामलीला मैदान के पीछे एक वियक्ती म्रत अवस्था में पडा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त के लिये रखा कुछ देर बाद थाना क्षेत्र के गाँव शीशम खेडा निवासी जमालुद्दीन पहलवान ने शव की शिनाख्त अपने बड़े पुत्र अविवाहित शकूर अली के रूप में की ग्रामीणो ने बताया कि म्रतक नशेडी किस्म का था जो काफी समय से हर प्रकार के नशे का आदि था सूत्रों के मुताबिक म्रतक के पास इन्जेक्शन और सिरेंच भी पड़ी मिली है ।पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम को भेज दिया है ।
रिपोर्टर –नन्द किशोर शर्मा की खास रिपोर्ट