नौतनवा: कोतवाली क्षेत्र के भगवानपुर बार्डर से बिना पासपोर्ट व वीजा के नेपाल से भारत में प्रवेश कर रहीं उज्बेकिस्तान की दो महिलाओं को गुरुवार को पुलिस ने रघुनाथपुर गांव में पकड़ लिया। उन्होंने सोनौली कोतवाली में लाया गया है। महिलाओं ने अपना नाम रूसाना सुलटोन्यूव व इमिनोवा मावलूदा खान निवासी उज्बेकिस्तान बताया है। पुलिस ने उनके साथ नौतनवा व गोरखपुर के रहने वाले दो अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया है।

इंस्पेक्टर शशांक शेखर राय ने बताया कि दो संदिग्ध उज्बेकिस्तान की महिलाएं सीमा पार कर भारतीय गांव रघुनाथपुर में पकड़ी गई हैं। एक महिला अपने मोबाइल फोन पर पासपोर्ट की फोटो दिखा रही है। दूसरी महिला के पास कोई दस्तावेज नहीं हैं। महिलाओं के पास कोई वीजा नहीं है। पुलिस ने उन्हें भारत में प्रवेश कराने की कोशिश कराने वाले गोरखपुर जिले के सहजनवां निवासी शादाब आलम व नौतनवां थानाक्षेत्र के मुड़िला निवासी शमशुद्दीन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं। इन दोनों ने महिलाओं को वाहन उपलब्ध कराया था। इनके वाहन भी सीज करने की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा उनकी मदद करने वाले सोनौली के भी एक व्यक्ति की तलाश की जा रही है। 

नौतनवां तहसील प्रभारी दीपक बनिया