अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद बदायूं के जिलाध्यक्ष के. बी. गुप्ता के नेतृत्व में भामाशाह चौक पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया। उसके बाद पदाधिकारियों ने भामाशाह चौक पर मोमबत्ती जलाकर शहीद हुए कानपुर के व्यापारी भाई मनीष गुप्ता को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। शोक सभा में बोलते हुए जिलाध्यक्ष के.बी. गुप्ता ने कहा कि गोरखपुर में एक होटल में पुलिस ने चेकिंग के नाम पर पीट-पीटकर कानपुर के व्यापारी की हत्या कर दी जिससे पूरे देश के वैश्य समाज एवं व्यापारीयों में रोष एवं भय का माहौल है। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद पुलिस अधिकारियों एवं पूरे गोरखपुर प्रशासन की घोर निंदा करता है और सरकार से मांग करता है कि वहां के अधिकारियों को तत्काल सस्पेंड किया जाए। बड़ा ही शर्म की बात है कि वहां का एक अधिकारी मृतक मनीष की पत्नी से कहता है कि मुकदमा मत लिखाओ यह तो लंबा चलता है इससे कुछ नहीं होना मैं तुम्हें अपने बड़े भाई होने के नाते यह बात समझा रहा हूं वैसे तो मैं सरकार से कुछ नहीं कहना चाहता मगर वास्तव में यह अधिकारी सरकार की छवि को धूमिल करने का कार्य कर रहे हैं।
हम सभी वैश्य एकता परिषद के बंधु सरकार से मांग करते हैं कि मनीष गुप्ता के परिवार को पचास लाख रुपए और सरकारी नौकरी दी जाए।श्रद्धांजलि देने के लिए संरक्षक चंद्र प्रकाश गुप्ता जी ज्वाला प्रसाद गुप्ता जी जिला उपाध्यक्ष श्री अरविंद गुप्ता एडवोकेट सुनील गुप्ता एवं वरिष्ठ पदाधिकारी दीपक राज महाजन संदीप गुप्ता रितेश गुप्ता राजीव गुप्ता कौशल गुप्ता एड. विनय गुप्ता एवं युवा कार्यकारिणी से शुभम अग्रवाल मनु सनी गुप्ता समर्थ गुप्ता नगर अध्यक्ष विजय गुप्ता महेंद्र गुप्ता अरुण गुप्ता अमित गुप्ता राजन आशीष मोहित इत्यादि अनेकों भामाशाह बंधु उपस्थित रहे