कुंवर गांव । थाना क्षेत्र के गांव अर्सिस निवासी कार्ड धारक लज्जावती आदि समेत आधा दर्जन कार्ड धारकों ने बताया गांव का कोटेदार प्रतिमाह राशन वितरण के समय मानक से कम देता है जिसका लज्जावती के पुत्र मुकेश ने बृहस्पतिवार को विरोध किया तो गांव का दंवग कोटेदार आक्रोशित हो गया और अपने समर्थकों के साथ लाठी-डंडों से लैस होकर कार्ड धारक लज्जावती के घर पहुंचकर गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा जिसमें मुकेश यादव, नरेंद्र, अशोक समेत 4 लोग घायल हो गए घायलों ने कोटेदार के खिलाफ थाने में तहरीर दी है पुलिस ने घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है ग्रामीणों ने बताया कि दबंग कोटेदार इस तरह की घटना गांव के कई लोगों के साथ कर चुका है उसे राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है ।वह बार बार सत्ता का रौब दिखाता है । और राशन कम देता है
कोटेदार पर कम राशन देने कई बार आरोप लग चुके हैं ।
इस संबंध में थाना प्रभारी रविकरन सिंह का कहना है कि दो पक्षों में मारपीट हुई है जिसमें लोगों के चोटें आई हैं जिन्हें मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है दोनों तरफ से तहरीर आई हैं एनसीआर दर्ज कर ली गई है।