बदायूं और सहसवान तहसील में उपजिलाधिकारी, बिल्सी तहसील में नायब तहसीलदार ने प्राप्त किया मांगपत्र।

बिसौली व दातागंज में उपलब्ध नहीं थे अधिकारी।

उपजिलाधिकारी सहसवान का सूचना कार्यकर्ताओ के प्रति व्यवहार रहा असम्मानजनक।

गांधी जयंती पर गांधी उद्यान में राष्ट्र पिता की प्रतिमा के समक्ष होगा राष्ट्र राग।

भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के तत्वावधान में जनपद बदायूं की समस्त तहसील मुख्यालयों पर भ्रष्टाचार के विरुद्ध पूर्व घोषित कार्यक्रमानुसार 11:00 बजे से 12:00 बजे के मध्य सत्याग्रह के कार्यक्रम बदायूं तहसील में जिला समन्वयक एम एच कादरी व तहसील समन्वयक राम लखन के नेतृत्व में, तहसील दातागंज में सह जिला समन्वयक अखिलेश सिंह व सह तहसील समन्वयक नारद सिंह के नेतृत्व में, तहसील बिल्सी में केन्द्रीय कार्यालय प्रभारी रामगोपाल व सह तहसील समन्वयक अखिलेश सोलंकी के नेतृत्व में, तहसील सहसवान में सह जिला समन्वयक अभय माहेश्वरी व तहसील समन्वयक आर्येंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में एवं बिसौली तहसील में मण्डल समन्वयक शमशुल हसन व वरिष्ठ सहयोगी सी एल वर्मा एडवोकेट के नेतृत्व में भ्रष्टाचार के विरुद्ध सत्याग्रह के कार्यक्रम आयोजित किए गए। सुचना कार्यकर्ताओं ने भ्रष्ट अधिकारियों को सद्बुद्धि प्रदान करने के लिए राष्ट्र राग “”रघुपति राघव राजा राम………”” का कीर्तन कर मुख्यमंत्री को सम्बोधित चार सूत्रीय मांगपत्र बदायूं व सहसवान में उपजिलाधिकारी को, बिल्सी में नायब तहसीलदार को तथा बिसौली व दातागंज में अधिकारियों की अनुपस्थिति में कार्यालय में सौंपा। उपजिलाधिकारी सहसवान का व्यवहार सूचना कार्यकर्ताओ के प्रति असम्मानजनक रहा, इस सम्बंध में गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित सत्याग्रह के कार्यक्रम में भावी रणनीति तैयार की जायेगी।

इस अवसर पर विचार वयक्त करते हुए केन्द्रीय कार्यालय प्रभारी रामगोपाल ने कहा कि अधिकारी निर्धारित अवधि में जनता से नहीं मिलते हैं, आज भी कई तहसील मुख्यालयों पर अधिकारी उपलब्ध नहीं थे। अधिकारीगण सीयूजी मोबाइल नंबर पर नागरिकों से संवाद नहीं करते हैं l सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 4 का अनुपालन नहीं किया गया है एवं जनहित गारंटी कानून की उपेक्षा की जा रही है।

भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के मण्डल समन्वयक शमशुल हसन ने कहा कि विकासखंड इकाई को सक्रिय बनाने हेतु प्रत्येक विकास खंड में खंड विकास अधिकारी सहायक विकास अधिकारी अवर अभियंता के पदों पर नियुक्ति के साथ ही सभी स्वीकृत पद भरे जाने की जरूरत है l मनरेगा के अंतर्गत कृषको की भूमि पर बलपूर्वक अवैध रूप से कब्जा करके कृषकों की सहमति के बिना तथा अधिग्रहण किए बिना उनकी भूमि पर निर्माण कार्य कर कृषकों को हानि पहुचाई जा रही है l

इस अवसर पर प्रमुख रुप से नारद सिंह , बीरपाल, ज्ञानेन्द्र सिहं, मोहन सिंह , भूरे सिंह , शिव प्रताप सिह ,अखिलेश चौहान , राजन सिह, अभय माहेश्वरी, सत्येंद्र सिंह, प्रमोद कुमार, राजवीर, देवेंद्र शाक्य, टीकम सिंह, राशिद, शोएब , मसर्रत अली, आसिफ अली , इंद्रपाल, सुनील कुमार , हिरदेश, प्रमोद पाल, महावीर, रिजवान, शादाब, नूर मुहम्मद, मुनाजिर, दीपक माथुर, सूर्य प्रकाश, विनोद सक्सेना, भानु प्रताप सिंह, अखिलेश सोलंकी, मोहन सिंह, भूरे सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, अजीत सिंह, शिव सिंह, वीरपाल, नारद सिंह , धनपाल सिंह, एम एल गुप्ता, रिजवान, मो इब्राहीम, डॉ राम रतन सिंह पटेल, जुनैद, सोहिल, उबैस अली, बिलाल आदि उपस्थित रहे।