बदायूं: गायत्री शक्तिपीठ एवं आध्यात्मिक चेतना केंद्र से आत्मीय परिजनों का शिष्ट मंडल शांतिकुंज हरिद्वार पहुंचा। शैलवाला पण्डया दीदी और देवसंस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकंुज हरिद्वार के प्रति कुलपति डाॅ. चिन्मय पण्डया से शिष्टाचार भेंट हुई। शांतिकुंज की तर्ज पर बनीं प्रखर प्रज्ञा-सजल श्रद्धा की प्राण प्रतिष्ठा और शांतिकुंज के निर्देशानुसार शक्तिपीठ पर होने वाली आगामी गतविधियों से अवगत कराया।
जिला समंवयक नरेंद्र पाल शर्मा के नेतृत्व में गायत्री शक्तिपीठ के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी (एडवोकेट) अनिल कुमार राठौर, सुखपाल शर्मा, रघुनाथ सिंह, कोषाध्यक्ष रामचंद्र प्रजापति शांतिकंुज पहुंचे। शांतिकुंज में शैलवाला पण्डया दीदी, देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डाॅ. चिन्मय पण्डया, जोनल प्रभारी डाॅ. ओम प्रकाश शर्मा, उत्तर जोनल प्रभारी नरेंद्र सिंह ठाकुर और कार्यक्रम प्रभाग प्रभारी श्याम बिहारी द्विवेदी के अलावा अन्य परिजनों से शिष्टाचार भेंट की। जिला समंवयक श्री शर्मा ने शांतिकंुज के निर्देशानुसार जिले हो रहे कार्यक्रमों और आगामी गतविधियों से अवगत कराया।
उन्होंने बताया कि गायत्री शक्तिपीठ एवं आध्यात्मिक चेतना केंद्र पर प्रखर प्रज्ञा-सजल श्रद्धा का निर्माण हो चुका है। ‘‘प्रखर प्रज्ञा‘‘ युगऋषि वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य और ‘‘सजल श्रद्धा‘‘ वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा के रूप में प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसके शांतिकुंज से महाशक्ति भस्म मिल चुकी है। नवंबर 2021 में प्राण प्रतिष्ठा की तारीख मिलने पर अवगत कराया जाएगा।