बदायूं। पावर कारपोरेशन में आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य कर रहे विद्युत संविदा कर्मचारियों ने पांच दिन तक चले क्रमिक अनशन के बाद पूर्व नोटिस के तहत उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार एवं कार्पोरेशन प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की संविदा कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार से पूरे जनपद की विद्युत व्यवस्था गड़बड़ा गई है जिससे विभाग के आला अधिकारी कार्य कराते नजर आए कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष ठाकुर धीरेंद्र कुमार सिंह ने की कार्यक्रम का सफल संचालन मीडिया प्रभारी राकेश कुमार ने किया ।
कर्मचारियों को संबोधित करते हुए संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष हर्षवर्धन ने कहा पावर कारपोरेशन प्रबंधन संविदा कर्मचारियों के साथ दोहरा व्यवहार करते हुए जहां एक और सैनिक कल्याण निगम से तैनात आउटसोर्स कर्मचारियों का अनुबंध 24000 रुपए का करता है वहीं दूसरी ओर समान कार्य व समान पद पर ठेकेदारों/ संविदाकारों के माध्यम से तैनात आउटसोर्स कर्मचारियों का अनुबंध 11000 रुपए का करता जो श्रम कानूनों का उल्लंघन है उन्होंने कहा कि नीतिगत मांगों का समाधान न होने तक आंदोलन जारी रहेगा वही प्रदेश संगठन मंत्री हरीश चंद्र यादव ने बताया कि ओरियन कंपनी के द्वारा संविदा कर्मचारियों का बकाया वेतन अभी तक नहीं दिया है तथा कई कई माह का ई0 पी0 एफ0 भी जमा नहीं किया है और ना ही किसी दुर्घटना में घायल हुए संविदा कर्मचारियों के बीमा का रुपया आज तक दिया गया है ओरियंन कंपनी के द्वारा संविदा कर्मचारियों का एक करोड़ रुपए से ज्यादा का घोटाला किया गया है और अब 30 सितंबर से कंपनी का ठेका भी खत्म हो रहा है ऐसे में हम संविदा कर्मचारी अब कहां जाएं कोई अधिकारी जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है। मध्यांचल उपाध्यक्ष मुकेश कुमार कठेरिया ने कहां की आउट सोर्स के माध्यम से कार्य कर रहे कर्मचारियों की न्यूनतम मजदूरी 18000 रुपए निर्धारित कर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर दिए जाने वाले हित लाभों को दिया जाए
धरना प्रदर्शन को जिला अध्यक्ष ठाकुर धीरेंद्र कुमार सिंह बरेली जिलाध्यक्ष रिंकू श्रीवास्तव बरेली जिला उपाध्यक्ष तस्लीम खान जिला मीडिया प्रभारी बरेली सीपी सिंह जिला कोषाध्यक्ष प्रेमपाल प्रजापति जिला उपाध्यक्ष विपिन कुमार जिला मीडिया प्रभारी राकेश कुमार सागर जापान सिंह ने संबोधित किय धरना प्रदर्शन में राजीव कुमार यादव, सुरेश चंद्र पाल, सतपाल शर्मा, हरेंद्र सिंह शाक्य, कुंवर पाल शर्मा, पवन राठौड़, विवेक राठौर, मुसब्बर अली, ग्लैडविन, वीरपाल सिंह यादव, संजू श्रीवास्तवआदि सहित सैकड़ों की संख्या में विद्युत संविदा कर्मचारी मौजूद रहे