कुंवर गांव । सलारपुर ब्लाक क्षेत्र के सिलहरी से बावट सड़क का निर्माण कार्य गढ्ढा मुक्ति एवं पी०सी० कार्य माह मार्च 21 से अप्रैल 21 तक कराया गया था। जिस कार्य की लम्बाई 1.92 किलोमीटर चौडाई 3.75 मी० की तरह बनी हुयी है। जिस कार्य को प्रधानमंत्री सडक योजना के ठेकेदार अश्वनी कुमार के द्वारा तोड़ दिया है। और लम्बाई 275 मी० बावट गाँव की तरफ से सिलहरी की तरफ अधिक उखाड़ दिया है जिससे ग्रामवासियों को आने जाने में परेशानी हो रही है। जहां बाबट ग्राम प्रधान भीमसेन ने आधा दर्जन ग्रामीणों के साथ मिलकर जिलाधिकारी महोदय को प्रार्थना पत्र लिखकर मुख्य विकास अधिकारी से मांग की है कि जिस ठेकेदार द्वारा उक्त सड़क को तोड़ा गया है उस ठेकेदार से उक्त सड़क को ठीक कराने के लिए आदेश पारित करने की कृपा करें । जहां इस मौके पर गांव के पुत्तूलाल ,भारत ,मुकेश ,वेचेलाल ,महेशपाल , कुंवरपाल ,सुमन देवी आदि लोग मौजूद रहे ।