मरहूम सग़ीर अहमद साहब (नेजा जी) की याद में “पहली बरसी” (पुण्यतिथि) पर फ्री मेडीकल कैम्प का आयोजन।
समाजवादी चिंतक एवं विचारक रहे सगीर अहमद की प्रथम पुण्यतिथि पर किए गए कई कार्यक्रम|
आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में डेढ़ हजार से ज्यादा लोगों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण|

सहसवान (बदायूं)| पूर्व राज्यमंत्री व सपा विधायक ओंकार सिंह यादव ने कहा समाजवादी चिंतक एवं विचारक रहे स्वर्गीय सगीर अहमद साहब (नेता जी) ने हमेशा गरीब निर्धन असहाय लोगों की सेवा की है, उनका उद्देश्य ही लोगों की सेवा करना था, श्री यादव समाजवादी चिंतक एवं विचारक रहे स्वर्गीय सगीर अहमद साहब की प्रथम बरसी पर गरीब एवं असहाय मरीज़ो की सेवा के वास्ते नगर के मोहल्ला काजी स्थित हटिया चौराहे पर लगाए गए स्वास्थ्य चिकित्सा एवं नेत्र शिविर का फीता काटकर उद्घाटन करने के उपरांत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहेl स्वास्थ्य शिविर में डेढ़ हजार से ज्यादा मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवाओं का वितरण किया गया।

मेडिकल कैम्प की शुरुआत कुरआन क़वानी से हुई और फातेहा क़वानी व उनकी मगफिरत के लिए दुआ मदरसा रिज़्विया बरकातुल उलूम के प्रबंधक हज़रत मौलाना सलीम अख़्तर ने कराई| कैम्प का उद्धघाटन मुख्यअतिथि सहसवान विधायक/पूर्व मंत्री ओमकार सिंह यादव व विशिष्ट अतिथि पूर्व ज़िला न्यायाधीश बी डी नक़वी व मौलाना सलीम अख़्तर ने किया|
तत्पश्चात कैंप में मुख्य अतिथि ओमकार सिंह यादव, विशिष्ट अतिथि बी.डी नक़वी, व डीसीबी पूर्व चेयरमैन बृजेश यादव, मदरसा रिजबिया बरकातुल उलूम के प्रबंधक मौलाना सलीम अख्तर, पूर्व ब्लाक प्रमुख नेम सिंह यादव, सपा विधानसभा अध्यक्ष नवाब सिंह यादव आदि ने भी अपना चिकित्सीय परीक्षण कराया|

मुख्य अतिथि ओमकार सिंह यादव ने कहा स्वर्गीय नेता जी ने उत्तर प्रदेश में ही नहीं बल्कि कई प्रदेशों में सहसवान को पहचान दिलाई, उन्होंने हमेशा गरीब निर्धन बेसहारा लाचार लोगों की सेवा करना ही अपना धर्म समझा, इसके लिए वह हमेशा तत्पर रहते थे, उन्होंने कई प्रदेशों में शिक्षा के क्षेत्र में भी काम किया तथा सहसवान क्षेत्र को कई राज्यों में पहचान दिलाई, उनके योगदान को बदायूं जनपद के लोग कभी भुला नहीं पाएंगेl
विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला न्यायाधीश बी.डी नकवी ने कहा स्वर्गीय नेताजी सोशलिस्ट होने के साथ-साथ समाज सेवा में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे, उन्होंने बदायूं जनपद को देश भर में पहचान दिलाने का काम किया, श्री नेताजी के जो भी संपर्क में आता उनका मुरीद हो जाता था, उनके चाहने वालों की देशभर में लंबी फेरिस्त है|
पूर्व डीसीबी चेयरमैन बृजेश यादव ने कहा नेता जी ने शिक्षा के क्षेत्र में कई प्रदेशों में काम किया है, उनके द्वारा किए गए कार्यों को क्षेत्र की जनता कभी भी भुला नहीं पाएगीl
इससे पूर्व देश के सीनियर सोशलिस्ट लीडर, समाजवादी चिंतक एवं विचारक रहे स्वर्गीय सैय्यद सगीर अहमद (नेता जी) के कार्यक्रम स्थल पर लगे चित्र पर आए हुए अतिथियों ने पुष्प चढ़ाएंl इससे पूर्व मुख्य अतिथि पूर्व राज्यमंत्री/ क्षेत्रीय विधायक ओमकार सिंह यादव, विशिष्ट अतिथि पूर्व जनपद न्यायाधीश बी. डी. नकवी एवं पूर्व डीसीबी चेयरमैन बृजेश यादव ने सपा नगर अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक शुएब नक़वी आग़ा के सौजन्य व महिंद्रा गायत्री हॉस्पिटल बरेली के सहयोग से आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर का फीता काटकर उद्घाटन कियाl
तत्पश्चात सग़ीर अहमद साहब की याद में जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन बृजेश यादव व सपा नगर अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक शुएब नक़वी आग़ा ने स्वर्ग नेताजी के पार्क में वृक्षारोपण किया| वही पूर्व जिला न्यायाधीश बी.डी नकवी ने पैतृक कब्रिस्तान में उनकी कब्र पर गुलपोशी की.|
सपा नगर अध्यक्ष शुएब नक़वी आग़ा के सौजन्य व महेंद्र गायत्री हॉस्पिटल बरेली के सहयोग से लगाए गए नेत्र एवं स्वास्थ्य चिकित्सा परीक्षण शिविर में डेढ़ हजार से ज्यादा लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया, परीक्षण कराने के उपरांत उन्हें निःशुल्क दवाएं भी वितरित की गई तथा 50 से ज्यादा मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया, जिन्हें बरेली ले जाकर मोतियाबिंद का नि:शुल्क ऑपरेशन किए जाएंगेl

इस मौके पर महेंद्र गायत्री हॉस्पिटल से आए डॉक्टर देश दीपक, डॉक्टर नरेंद्र कुमार, डॉ. उपेंद्र आर्य, डॉक्टर यासमीन, डॉक्टर कृष्णा सैनी, विकास सिंह, आकाश कुमार, विजेंद्र कुमार, राजवीर गंगवार, राकेश दिवाकर, धीरज सिंह, विनीता गंगवार ने फ्री मेडीकल कैम्प में आए मरीज़ो का स्वास्थ्य परीक्षण किया साथ हीं उन्हें निशुल्क दवाएं भी वितरित की गई।

इस मौके पर व कार्यक्रम में हज़रत मौलाना सलीम अख़्तर, सपा विधानसभा अध्यक्ष नवाब सिंह यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख नेम सिंह यादव, सै इनायत उर्रहमान नक़वी, सै इनाम उर्रहमान नक़वी, सै इल्यास उर्रहमान नक़वी (मंजले), सैय्यदना अर्शी मियां, वासित हुसैन, गयासुद्दीन चौधरी, पूर्व सभासद भूरे चौधरी, बादाम सिंह (ज़िला महासचिव भीम आर्मी), डॉ हैकल नक़वी, डॉ फैसल नक़वी, यासीन प्रधान, ज़ाहिद हुसैन, मंजर अली, नाज़िम हुसैन, छात्र सभा अध्यक्ष सैय्यद आतिफ, बब्बू नक़वी, मुशर्रफ़ अली, मास्टर सग़ीर अहमद, डॉ अरशद, मुर्तज़ा अली, अनवर अंसारी, शानू पूर्व प्रधान, सोनू यादव, सालिक खान, राजा चौधरी, सादात नक़वी, अब्दुल हलीम, जावेद अली, अब्दुल क़ादिर, अब्दुल समद, रफी अहमद, राशिद अली, दानिश अली, शरीफ अहमद, जाबिर अली, तत्थू भाई, इरशाद अली, काज़िम अली, नदीम, अनस, आसिफ, ज़की अहमद आदि सम्मानित लोग मौजूद रहे।

अंत में समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक शुएब नकवी आग़ा ने समाजवादी चिंतक व सोशलिस्ट लीडर स्वग सगीर अहमद (नेताजी) की प्रथम बरसी पर घोषणा करते हुए कहा कि वह प्रत्येक वर्ष नेता जी की बरसी पर स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर व अन्य सामाजिक कार्यो का आयोजन कराते रहेंगे|
श्री शुएब नक़वी आग़ा ने शिविर में आए हुए अतिथियों का भव्य स्वागत किया तथा आभार प्रकट किया|