रिपोर्टर – संदप्रकाश

थाना जरीफनगर क्षेत्र के गांव मैं गंदे जलभराव से ग्रामीणों का निकलना हो रहा है मुश्किल। नियमित गंदे जलभराव से निकलने से ग्रामीणों के पैरो में बीमारी फैलने की कगार पर हैं।
नियमित सफाई ना होने से रास्ते में हो रहा है गंदे जलभराव ।
ग्रामीणों ने जताई संक्रामक रोग फैलने की आशंका।
जिला बदायूं के विकास खंड दहगवा क्षेत्र के गांव मालपुर ततेरा के ग्रामीणों ने बताया कि तंग गलियां नीचे पड़ जाने की खातिर गंदे पानी का जल भराव हो जाता है जिसका निकास न होने से नियमित ग्रामीणों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है नियमित गंदे पानी से गुजरने से ग्रामीणों के पैर मैं बीमारियां फैलना शुरू हो रही है । ग्रामीणों ने कई बार ग्राम प्रधान को दिखाकर इसकी शिकायत पत्र भी दिया । लेकिन अभी तक जिम्मेदार कोई भी इस पर ध्यान नहीं दे रहा है ग्रामीणों का कहना है कि कुछ लोगों ने गंदे जलभराव के पास अपना घुर डाल रखा है जिससे बारिश का गंदा पानी भी गली के निकास में भर जाता है ग्रामीणों ने बताया कि अगर ग्राम प्रधान के द्वारा रास्ते को सही नहीं कराया गया तो डीएम महोदय के समक्ष जाकर प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे इस मौके पर विजेंद्र ओमपाल गंगा सिंह महिपाल सिंह राजवीर सिंह गणेश पाल सिंह मुकेश कुमार अनिल कुमार चोब सिंह दीपक सिंह कमल सिंह पिंटू चंद्रपाल ओमवीर पिंजू जमुना सिंह अनिल कुमार सहित आदि ग्रामीण मौजूद रहे।