सहसवान! मामला सहसवान तहसील क्षेत्र के ग्राम ब्लॉक दहंगवा के मुस्तफाबाद जरेटा का है जहां राशन डीलर महेंदर सिंह द्वारा राशन वितरण करने में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है! वही ग्रामीणों ने बताया कि डीलर ने कुछ ग्रामीणों के राशन कार्ड से नाम कटवा कर अपने परिवार के नाम जोड़ लिए हैं!वहीं ग्रामीणों का आरोप है! राशन डीलर के पास जब राशन लेने जाते हैं! तो वह यह कह कर टहला देता है!कि तुम्हारा मशीन पर अंगूठा नहीं आ रहा है! जबकि राशन डीलर द्वारा पहले से ही राशन को निकाल कर हजम कर लिया जाता है! जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी रोष नजर आ रहा है! वही ग्रामीणों द्वारा राशन डीलर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ सख्त निर्देश दे रहे हैं!की राशन वितरण को लेकर अगर किसी भी राशन डीलर के यहां राशन घटतौली करता पाया गया तो उसका कोठा निरस्त कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी लेकिन उसके बावजूद भी इन भ्रष्ट राशन डीलरों के इतने हौसले बुलंद है! कि अपनी हरकतों से बाज आने का नाम नहीं ले रहे हैं! जिसको लेकर ग्रामीणों ने आपूर्ति अधिकारी के लिए प्रार्थना पत्र देकर कोटा निरस्त कर कार्रवाई की मांग की है!
पूरे मामले की जांच की जा रही है जो भी तत्व सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई कर कोटा निरस्त किया जाएगा आपूर्ति अधिकारी सहसवान