चित्रकूट से बड़ी खबर आ रही है जहाँ विकासखंड मऊ में बांदा मंडला आयुक्त द्वारा ग्राम प्रधानों के साथ खुली बैठक हुई थी जिसमें कवरेज के लिए मीडिया कर्मियों पहुंचे थे पर तानाशाही हावी होने पर बाइट देने से इनकार कर दिया। जिसके चलते मीडिया के कैमरे से भागते हुए साफ नज़र आ रहे मंडला आयुक्त। पत्रकारों ने संदेह जताया का कारण जताया आखिर मंडला आयुक्त मीडिया से इतनी दुरी क्यों बना रहे हैं ? बीजेपी सरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कायाकल्प पर कई सवाल उठ रहे है की शासना द्वरा आदेश दिये गए है की महिला प्रधान की शीट पर महिला बैठे और पुरुष शीट पर पुरुष बैठे। साथ पत्रकारों का कहना यह भी है की अगर बांदा मंडल आयुक्ति के उपर जाँच की जाए तो भ्रस्टाचार अधिकारी की पोल परत दो परत खुल सकती है।

ओम प्रकाश की खास रिपोर्ट

By Monika