बदायूं । कोतवाल पंकज लवानिया करीब दस माह से यहाँ तेनात थे । पिछले दिनो उनका तबादला शाहजहांपुर हुआ था। हालांकि अभी तक कोतवाली की कमान किसी नए इंस्पेक्टर को नहीं दी गई है। विदाई समारोह में उनके मातहतों और समाज सेवियों ने उनका सम्मान भी किया। । रविवार की सुबह कोतवाली में हुए उनके विदाई समारोह में क्षेत्र एवं नगर से आए बुद्धजीवियों, समाजसेवियों प्रधानों तथा व्यापारियों और पुलिस स्टाफ ने उन्हे सम्मानित कर विदा किया। वक्ताओं ने उनके करीब 10 माह के कार्यकाल पर प्रकाश डालते हूए कहा कि इनके कार्यकाल में नगर एवं क्षेत्रवासी चैन की नीदं सोते थे। हर गरीब को न्याय दिलाने के साथ साथ आर्थिक मदद के लिए भी हमेशा तेयार रहते थे । थाने आने वाले हर फरियादी को न्याय मिलता था । लॉक डाउन मे लोगों की जमकर सहायता की कई गोशालाओं को दान भी दिया । जाते जाते कोतवाल पंकज लवानिया ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि जिस तरह से आप लोगो ने मेरा सहयोग किया है । उसी तरह से आप लोग पुलिस का सहयोग करते रहेंगे । सबसे ज्यादा मे यहाँ की गंगा जमुनी तहजीव से प्रभावित हुआ लोगों मे प्रेम भाईचारा देख मुझे बहुत प्रसन्नता हुई मेरी अपील है कि इसे कभी खंडित नहीं होने देना । इस मौके पर कां0 विपिन कुमार ,राजीव राठी ,जवर सिंह ,राहुल कश्यप,रिंकेश कुमार ,राशिद हुसेन , एसआई अर्जुन सिंह ,जगवीर सिंह , सरिता रानी , भाजपा नेता अवढर शर्मा , पुत्तन आजाद ,सभासद शाकिर अंसारी,डॉ0 कोसर ,मुशीर अहमद ,जावेद फारूकी , निसार अहमद ,रिजवान , सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।