नौतनवा महराजगंज: आपको बता दे दशहरा पर्व के मद्देनजर नेपाल में कपड़े की मांग बढ़ गई है। इसको तस्कर भुनाने में लग गए। इस बात का पर्दाफाश शुक्रवार की देर रात हुआ। जब नेपाल के रूपनदेही जिला रोहिणी गांव पालिका वार्ड नंबर दो के खुरहुरिया गांव में नेपाल पुलिस ने एक अवैध गोदाम से भारी मात्रा में कपड़ों को बरामद किया। कपड़े भारतीय क्षेत्र के शेखफरेंदा, हरदीडाली, खनुआ व सुंडी गांव के पगडंडियों के रास्ते नौतनवां व सोनौली से नेपाल पहुंचाए गए थे। रूपनदेही जिला के एसपी मनोज कुमार केसी का कहना है कि छापा में 25 लाख रुपये मूल्य का कपड़ा व प्रिंटर इंक बरामद हुए हैं।
नौतनवां तहसील प्रभारी दीपक बनिया