नौतनवां महराजगंज: नौतनवा ब्लाक के रतनपुर ब्लाक सभागार कक्ष मे शनिवार को पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की जयन्ती पर गरीब कल्याण दिवस के रूप मे मनाया गया,इस दौरान किसान मेले का भी आयोजन किया गया। ब्लॉक सभागार कक्ष के बाहर वाल विकास परियोजना,महिला कल्याण विभाग, राजकीय कृषि रक्षा इकाई, पशुपालन,उज्जवला योजना,समाज कल्याण,महिला स्वयं सहायता समूह विभागों द्वारा स्टाल लगाया गया था। जिसमें बाल विकास नौतनवा द्वारा लगाये गए स्टाल की लोगों ने खूब सराहना किया।
बाल विकास विभाग के कर्मचारियों द्वारा स्टाल पर पहुंचे लोगों को सही पोषण, स्वास्थ्य भोजन, कुपोषण से निजात पाने हेतु लोगों को बारिकियों से समझाया गया।
बाल विकास विभाग द्वारा लगाये गए स्टाल मे विभिन्न प्रकार के फल हरी सब्जियां व पोषक तत्वों से भरभूर सामाग्री किसान मेले में आकर्षण का केंद्र बना रहा।
इस दौरान बाल विकास परियोजना नौतनवां की प्रभारी सीडीओ किरन जयसवाल, मुख्य सेविका कंचनलता,अर्चना शर्मा, आंगनवाड़ी,रानी दूबे, नीलम शुक्ला, सहित बाल विकास विभाग की अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

नौतनवां तहसील प्रभारी दीपक बनिया