नौतनवां महराजगंज: विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर आज राजीव गांधी कालेज आफ फार्मेसी नौतनवा में संस्था द्वारा छात्र छात्राओं के लिए क्वीज कम्पटीशन, पोस्टर प्रदर्शन एवं माडल प्रजेंटेशन जैसे कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसके माध्यम से फार्मासिस्ट द्वारा मरीज का देखभाल करना, दवाई कैसे लेना चाहिये,दवाई कैसे देते है । इत्यादि के बारे में जानकारी दिया गया। इसके बाद छात्र-छात्राओं में से विजेता घोषित किया गया। जिसमें क्वीज कम्पटीशन में अभय प्रताप सिंह प्रथम, एकता मद्धेशिया द्वितीय व राहुल कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि पोस्टर प्रदर्शन में साधिका सिंह प्रथम, अभिलेश मिश्रा द्वितीय व सरीका श्रीवास्तव तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इसी क्रम में माडल प्रजेंटेशन में इन्द्रकमल त्रिपाठी प्रथम, अभिषेक द्वितीय व नेहा चौहान तृतीय स्थान हासिल किया। इस दौरान संस्था निदेशक डॉक्टर शोभा राम साहू ने अपने सम्बोधन में कहा फार्मेसी का मानव जीवन एवं समाज पर महत्वपूर्ण योगदान है। इस दौरान अजीत प्रताप सिंह, श्रीमती छाया साहू, हरेन्द्र प्रसाद, प्रवीन सिंह, सुशील तिवारी, शनि कुमार श्रीवास्तव, अमित त्रिपाठी, धर्मेन्द्र त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

नौतनवां तहसील प्रभारी दीपक बनिया