कुंवरगांव । थाना क्षेत्र के आंवला बदायूं मार्ग पर दुगरैया के पास कुंवर गांव पुलिस संदिग्ध व्यक्ति को रोकने के लिए चैंकिंग कर रही थी । जहां एक ईको चालक गाड़ी को तेज रफ्तार भगाता हुआ आंवला की तरफ को जा रहा था जहां दुगरैया के पास थाना पुलिस ने गाड़ी को रोकना चाहा लेकिन उसने गाड़ी नहीं रोकी।इसकी सूचना जब कुंवर गांव चौराहे पर गस्त कर रहे दो होमगार्ड राजपाल और हरेंद्र को मिली तो उन्होंने चौराहे पर गाड़ी को रोक लिया और जैसे ही गाड़ी के अंदर झांक कर देखा तभी ईको चालक ने दोनों होमगार्डों को खिड़की पर लटका लिया ।जिसपर दोनों होमगार्ड 50 मीटर तक घिसटते हुए चले गए । और दोनों होमगार्ड इधर उधर जा गिरे और ईको चालक थाने के सामने से गाड़ी को भगाता हुआ आंवला की तरफ को भाग निकला। जिससे राजपाल के पैर में चोट लगी है । और हरेंद्र भी घायल हो गए उधर गाड़ी का पीछा करती आ रही थाने की गाड़ी ने ईको चालक को गंज तिराहे के पास पकड़ लिया । जिसे पकड़ कर थाने में बंद कर दिया ईको चालक ने अपना नाम तस्लीम निवासी बिथरी चैनपुर जिला बरेली बताया है । पुलिस मामले की जांच कर रही है कि ईको चालक चैकिंग देख इतनी तेज क्यों भागा था जिसने थाने के दो होमगार्डों को घायल कर दिया ।