एटा के मेडीकल कॉलेज का मामला मामला सामने आ रहा है जहां जिला अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी जांच कराने के नाम पर 950 रुपये माँग रहे है ।केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग के निशुल्क और अच्छा इलाज देने के वादे किए थे लेकिन एटा जिला अस्पताल में यह वादे फेल होते हुए दिख रहे हैं साफ तौर से लोगों का कहना है कि आखिर किसान और गरीब आदमी कहा से दें जाँच के 950 रूपये,जबकि सरकारी मशीन होने के बाद भी जाते नहीं हो रही है। साथ ही बता दे आपको तीमारदार ने बताया कि उसकी वृद्ध मां जिला अस्पताल में भर्ती थीं जहां पर जांच के नाम पर 950₹ की मांग कर रहे थे। साथ ही बता दे आपको पैसे ना देने पर मरीज का कोई इलाज नहीं किया गया और अस्पताल से बाहर निकाल दिया।

By Monika