Barkhin Primary School building is standing in dilapidated condition, there is no place for children to study

कुंवर गांव सलारपुर ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत असिर्स के मजरा बरखिन में बने प्राथमिक विद्यालय की बिल्डिंग जर्जर हालत में पहुंच गई है जो कि गिरताऊ हालत में खड़ी है जहां बच्चों को पढ़ने के लिए कोई ठिकाना नहीं है । बच्चे विद्यालय में बने अतिरिक्त कक्ष में बैठकर शिक्षा ले रहे हैं । पिछले दिनों हुए विद्यालयों में कायाकल्प में भी बरखिन प्राथमिक विद्यालय की स्थति नहीं सुधर पाई । विद्यालय में पिछले दिनों से बच्चों का एमडीएम का खाना भी चूल्हे पर बन रहा था ।अब ग्राम प्रधान पति मोहित उपाध्याय ने सहयोग करके सिलेंडर का कनेक्शन करवा दिया है । विद्यालय में अध्यापकों के विद्यालय पहुंचने की स्थति भी ठीक नहीं है वह हमेशा लेट ही विद्यालय पहुंचते हैं। जबकि विद्यालय पहुंचने का समय सुबह आठ बजे का है । लेकिन स्टाफ लगभग साढ़े आठ से लेकर नौ बजे तक पहुंचता है । विद्यालय में न तो हैंडवाश लगे हैं और न ही पानी का टैंक रखा हुआ है विद्यालय में लगा हैंडपंप भी ख़राब स्थिति में पहुंच गया है । और न ही विद्यालय में इंटरलाकिंग हुई है विद्यालय के कमरों में मलवा पड़ा हुआ है ।

रिपोर्ट लवकेश गुप्ता / तेजेंद्र सागर

By Monika