The bulldozer walked on the showroom of the history sheeter and the former candidate, the relatives were weeping

बरेली स्मैक तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के बाद हिस्ट्रीशीटर, भूमाफिया और गैंगस्टरों के खिलाफ योगी सरकार की कार्रवाई शुरू हो गई है। बरेली के फतेहगंज पश्चिमी में पूर्व प्रत्याशी नगर पंचायत और हिस्ट्रीशीटर उस्मान की अवैध संपत्ति पर बुधबार को जिला प्रशासन और बरेली विकास प्राधिकरण (पीडीए) का बुलडोजर चला। इस कार्रवाई के दौरान उस्मान का शोरूम ढहा दिया गया.यह कार्रवाई इसलिए हुई है कि क्योंकि दोनों जगह बनी दोमंजिला इमारतों का नक्शा नहीं पास था। इस पूरे कार्रवाई के दौरान जिला प्रशासन नगर निगम के साथ पीडीए के अधिकारी और भारी पुलिस बल मौजूद रहा। उस्मान नगर पंचायत पद का प्रत्याशी का चुनाव लड़ा था. हिस्ट्रीशीटर और भूमाफिया उस्मान के ऊपर फतेहगंज पश्चिमी थाने के अलावा अलग-अलग थानों में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उस्मान ने इलाके में अपना मकान और शोरूम बनवा रखा था जिनका नक्शा पास नहीं था जिसके चलते मंगलवार को स्मैक तस्कर रिहाना की मार्केट में बुलडोजर चला था फतेहगंज पश्चिमी कस्बा में बने एक बड़े स्मैक तस्करी के मामले में रिहाना पत्नी उस्मान खान की बनी नई दुकाने बीडीए द्वारा ध्वस्त कर दी गई । मंगलवार को पांच बजे पहुंची वीडीए की टीम के साथ सात जेसीबी मशीनों ने दूकानों को डेढ़ घण्टे में ही गिरा दिया। वीडीए के बीसी जोगिंदर सिंह मौके पर पहुंचे उन्होंने अपने सामने दुकानों को तुड़वाया उसके बाद कस्बे में संचालित एक अस्पताल के मालिक को बुला कर कहा कि कागज लेकर ऑफिस आना। साथ ही बता दे आपको पुलिस ने तस्करों के खिलाफ कागजी कार्रवाई तेज कर दी है पुलिस का शिकंजा तस्करों के खिलाफ कस्ता चला जा रहा है पुलिस ने तस्करों की संपत्ति की जांच तेज कर दी है जल्द ही कुछ बड़े तस्करों की तस्करी से अर्जित की गई साथ ही पुलिस को अवैध संपत्ति के सुराग मिले हैं उधर बीडीए की टीम अवैध तरीके से बनाए गए निर्माण की भी जांच कर रही है। सुरक्षा की दृष्टि से मीरगंज सर्किल फोर्स मौके पर मौजूद रहे.

रिपोर्टर– नन्द किशोर शर्मा

By Monika